Hyundai Ioniq 6: 614 किलोमीटर की जबर्दस्त रेंज के साथ आती है हुंडई की आयोनिक 6 ईवी, देखें तस्वीरें
Ioniq 5 की तरह, Ioniq 6 भी E-GMP आर्किटेक्चर पर आधारित है, जबकि इसके शेप को एयरोडायनेमिक बनाया गया है जिसके कारण कार का ड्रैग कोफिशिएंट 0.21 है. ऐसा कार के एक्टिव एयर फ्लैप, व्हील एयर कर्टन्स, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और व्हील गैप रिड्यूसर जैसे डिटेल्ड स्वूपी डिज़ाइन के कारण संभव हो सका है. यह सब मिलकर कार को बेहतर एयरोडायनेमिक प्राप्त करने में मदद करता है और जिसके परिणामस्वरूप इतनी बेहतर रेंज मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIoniq 6 में दो इलेक्ट्रिक मोटर की मौजूदगी के साथ लंबी दूरी दूरी तय करने के लिए 77.4-kWh की बैटरी दी गई है, जिसमें रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) का विकल्प मिलता है. इसका टॉप मॉडल ड्यूल मोटर सेटअप के साथ 239 kW की पॉवर और 605 Nm का टार्क देता है, जो कि AWD विकल्प में उपलब्ध है.
चार्जिंग के मामले में, यह कार 400 वोल्ट और 800 वोल्ट चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के सपोर्ट के साथ 350 kW के चार्जर से मात्र 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. Ioniq 5 की तरह, Ioniq 6 में भी व्हीकल-टू-लोड (V2L) फ़ंक्शन है, जिसका अर्थ है कि आप किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए इस कार का उपयोग कर सकते हैं.
डाइमेंशन की बात करें तो Ioniq 6 की लंबाई 4,855 mm, चौड़ाई 1,880 mm और ऊंचाई 1,495 mm है. इसके इंटीरियर में 12-इंच का फुल-टच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 12-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. साथ ही इसमें Hyundai SmartSense और ADAS भी मिल रहा है.
यह कार इस साल के अंत में यूरोप के चुनिंदा बाजारों में और 2023 में उत्तरी अमेरिका में बिक्री के लिए जाएगी. फिलहाल भारत में Ioniq 5 EV आने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -