Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
July 2023 Sales Report: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में किसका रहा बोलबाला और किसका निकला दिवाला, फटाफट जान लीजिये
हीरो मोटरकॉर्प ने जुलाई में 987 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि जून में 462 यूनिट्स की बिक्री ही हुई थी, जोकि 113.6 की बढ़ोतरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओकाया ईवी ने जुलाई में 84.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 784 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि जून में 425 यूनिट्स की ही बिक्री ही हुई थी.
ओला इलेक्ट्रिक ने जुलाई में 19,237 यूनिट्स की बिक्री की, जो जून में बिके 17,584 यूनिट्स के मुकाबले 9.4 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी ने हाल ही में अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर की बुकिंग लेनी शुरू की है.
टीवीएस मोटर्स ने जुलाई में 10,330 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि जून में बिके 7,816 यूनिट्स के मुकाबले 32.2 प्रतिशत ज्यादा है.
एथर एनर्जी पिछले महीने 45.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 6,607 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही, जबकि जून में कंपनी ने 4,547 यूनिट्स की बिक्री की थी.
बजाज ऑटो ने जुलाई में 4,086 यूनिट्स की बिक्री की, जो जून के मुकाबले 36.6 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी ने जून में 2,991 यूनिट्स की बिक्री थी.
ओखिनावा ऑटोटेक ने जुलाई में 2,263 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि 13.5 प्रतिशत की गिरावट है. जबकि जून में 2,616 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
एम्पेयर व्हीकल ने जुलाई में 1,414 यूनिट्स की बिक्री की, जो 11.7 प्रतिशत कम है. क्योंकि कंपनी ने जून में 1,601 यूनिट्स की बिक्री की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -