Car Waiting Period: क्या आप भी महिंद्रा और टोयोटा की कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान? तो जान लीजिए कितना है वेटिंग पीरियड
अगर आप टोयोटा की नई इनोवा हाईक्रॉस कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इस कार पर लगभग 18 महीने यानि डेढ़ साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि कंपनी ने पहले से बुक की गयीं कारों की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप महिंद्रा की हालिया पेश नई थार 4x2 लेने की सोच रहे हैं तो जानकारी के मुताबिक, इस कार के लिए आपको लगभग 17 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है. देश में इस एसयूवी का क्रेज देखे ही बनता है.
अगर आप टोयोटा की टोयोटा हाइराइडर कार लेने का प्लान कर रहे हैं. तो जानकारी के मुताबिक, इस को खरीदने पर 15 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. टोयोटा की ये कार पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.
अगर आपको महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन कार पसंद है. तो आपको 15 महीनों तक का वेटिंग पीरियड देखने को मिल सकता है. कंपनी अपनी इस कार को काफी लंबे समय से अपडेट करती आ रही है और हर बार इसे ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रेस्पोंस मिलता है.
अगर आपको महिंद्रा की हालिया और शानदार लॉन्च कार एक्सयूवी700 पसंद है. तो जानकारी के मुताबिक, ये कार बुकिंग करने के लगभग 11 महीने बाद आपको सवारी करने के लिए मिल सकती है. इस कार में जबरदस्त लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं. कारों पर मिलने वाला ये वेटिंग पीरियड अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकता है. सटीक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ऑथराइज्ड डीलर से पता करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -