Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahindra Thar vs Maruti Jimny Features: महिंद्रा थार या मारुति ज़िम्नी, ये पांच खूबियां बता देंगी कौन सी एसयूवी बेहतर है?
मारुति जिम्नी में 9 इंच का, जबकि थार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. जबकि एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले दोनों एसयूवी में सामान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमारुति जिम्नी में एलईडी हैडलैंप के साथ हेडलाइट वॉशर भी मिलता है, जबकि महिंद्रा थार में हैलोजन हैडलाइट्स दी गयीं हैं.
वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर मिलने वाले एयरबैग की बात करें तो, महिंद्रा थार में केवल दो एयरबैग मिलते हैं. जबकि सुजुकी जिम्नी में 6 एयरबैग मिलते हैं.
महिंद्रा थार में तीन दरवाजे हैं, जिसकी वजह से पीछे की सीट पैर बैठने के लिए आगे की सीट को हटाना होता है. वहीं मारुति जिम्नी में पांच दरवाजे मिलते हैं, जिससे किसी भी सीट पर बैठने के लिए कोई परशानी नहीं होती.
कलर विकल्प की बात करें तो, महिंद्रा थार में 6 कलर विकल्प मिलते है. तो वहीं मारुति ज़िम्नी 7 कलर विकल्प मिलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -