Lamborghini Urus Performante: अगर धोखे से भी आपके हाथ लग गयी ये कार, तो इतराते हुए घूमेंगे
लम्बोर्गिनी ने इस कार के केबिन में रेड ट्रिम का यूज किया है, जो एक अलग ही लुक देता है. जोकि सीट्स, डोर हैंडल्स जैसी जगहों पर मौजूद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लग्जरी कार की कीमत 4.2 करोड़ रुपये है, जो ज्यादा तो है. लेकिन कार में मौजूद फीचर्स भी कम नहीं.
इस कार के वजन को कम करने के लिए इसमें कार्बन फाइबर का काफी यूज किया गया है, जिससे इसका वजन पहले की तुलना में 47 किलो कम है.
ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 3.3 सेकंड का समय लेती है.
ये कार केवल कीमत और फीचर्स के लिहाज स एही शानदार नहीं है, बल्कि इसमें दिए गए 23 इंच के पहिये भी इसे खास बनाते हैं और देश में मौजूद सड़कों और ब्रेकर पर आपको बड़ी आराम से निकल ले जाते हैं, बिना आपकी गाड़ी को धीमे किये.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -