यहां देख लीजिये नई Land Rover Evoque 2024 की झलक, 'लुक वाकई कमाल है'
इवोक एक स्पोर्टियर एसयूवी है, जिसमें भारत में उपलब्ध नई वेलार जैसी नई लैंड रोवर कारों के समान स्टाइलिंग देखने को मिलती है. नई इवोक फ्लोटिंग छत और फ्लश डोर हैंडल के साथ ओवरऑल लुक को बरकरार रखती है, लेकिन नए डीआरएल और स्लिम हेडलैंप जैसी स्टाइलिंग ट्विक्स दिए गए हैं. जो लुक को ताज़ा करने का काम करते हैं. इसमें अन्य लैंड रोवर एसयूवी की तरह, ही नए लुक वाली फैमिली ग्रिल भी दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक नए गियर शिफ्टर और नयी 28.95 cm (11.4) कर्व्ड ग्लास टचस्क्रीन के साथ, इंटीरियर बिल्कुल नया है. जिसमें ज्यादातर फ़ंक्शन शामिल हैं और इस तरह ज्यादातर फिजिकल बटन गायब हैं. इस नए टचस्क्रीन के चलते स्टोरेज के लिए काफी जगह है, साथ ही इसमें वायरलेस डिवाइस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ भी है.
बाकी फीचर्स में 3डी सराउंड व्यू, क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू और क्लियरसाइट इंटीरियर रियर व्यू भी शामिल है, साथ ही ऑन-बोर्ड एयर प्यूरीफायर में PM2.5 फिल्ट्रेशन और CO2 मैनेजमेंट शामिल है. स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल ट्रिम और एयर वेंट पर नया क्रोम ट्रिम दिया गया है, जबकि अब एक नया शैडो ग्रे ऐश वेनीर है.
एक्सटीरियर कलर में ट्रिबेका ब्लू और कोरिंथियन ब्रॉन्ज़ शामिल हैं, जबकि छत ऑप्शन में कंट्रास्ट के साथ-साथ अलॉय व्हील के साथ, नारविक ब्लैक और कोरिंथियन ब्रॉन्ज़ भी हैं.
नई इवोक में अब 48 V लिथियम-आयन बैटरी के साथ, माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस पेट्रोल और डीजल इंजन हैं. कीमतें 67.90 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि नई इवोक एक ड्राइवर सेंटर्ड कॉम्पैक्ट लैंड रोवर बनी हुई है, जिसका लुक इसका मुख्य आकर्षण है, वहीं अब अपने सिबलिंग की तरह फीचर्स से लैस है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -