Cars Launch in January: जनवरी में लॉन्च हुई हैं ये धांसू कारें, किआ सोनेट से लेकर मैकलारेन तक हैं लिस्ट में शामिल
एमजी ने अपनी एस्टर एसयूवी को अपडेट किया है. एस्टर एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये से स्टार्ट होती है. यह अपडेटेड रेंज पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और नया पेश किया गया सेवी प्रो शामिल हैं. सभी वेरिएंट 1.5L ने चुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस हैं, जो 110PS पॉवर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहिंद्रा XUV700 एसयूवी को नए फीचर्स के साथ न्यू ब्लैक कलर में ज्यादा कॉस्मेटिक बदलावों के साथ अपडेट किया है. एक्सयूवी 700 के एएक्स ट्रिम की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप एंड AX7L की कीमत 23.99 लाख रुपये है. नई XUV700 में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के लाइनअप में पहले की ही तरह ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.
लग्जरी कार मेकर कंपनी मैकलारेन ने देश में 750S को लॉन्च किया है. 720S के सक्सेसर 750S की कीमत 5.91 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम है. यह सीबीयू रूट के जरिए फुली इंपोर्टेड मॉडल के रूप में आएगी, मैकलारेन 750S दो डेरिवेटिव- कूप और स्पाइडर (हार्डटॉप) में उपलब्ध है.
नई सोनेट फेसलिफ्ट 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 15.69 रुपये तक जाती है. यह तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. अपडेटेड सोनेट अब ढेर सारे फीचर्स से लैस है. इसमें 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट, ADAS लेवल 1, एम्बिएंट लाइटिंग, पहले की तरह बोस ऑडियो सिस्टम, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आदि शामिल हैं.
इसी जनवरी महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपनी मिड साइज XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रो रेंज को लॉन्च किया है. 2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो रेंज दो वेरिएंट्स; ईसी प्रो और ईएल प्रो में उपलब्ध है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -