PV Export: 2023 में विदेश में इन 5 कंपनियों की कारों को किया गया सबसे ज्यादा पसंद, देखें लिस्ट
साल 2023 में अप्रैल से दिसंबर के बीच, मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा पैसेंजर गाड़ियों को एक्सपोर्ट करने वाली ऑटोमेकर रही. इस फिस्कल पीरियड के दौरान कंपनी ने 2,02,786 मेड इन इंडिया कारों को ग्लोबल बाजार के लिए रवाना किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरा नाम हुंडई का रहा, जिसने पैसेंजर गाड़ियों को विदेश के लिए एक्सपोर्ट किया. जोकि 1,29,755 यूनिट्स का किया गया. कंपनी ने पिछले साल सेम पीरियड में 1,19,099 यूनिट्स पीवी का एक्सपोर्ट किया था.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर किआ इंडिया रही. जिसने अपनी मेड इन इंडिया पैसेंजर गाड़ियों को विदेश के लिए निर्यात किया. ये संख्या 47,792 यूनिट्स की रही.
फॉक्स वैगन भी इस लिस्ट में शामिल है और पिछली साल भारत से अपनी पैसेंजर कारों को निर्यात करने वाली कंपनी रही. इसने 33,872 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया.
मेड इन इंडिया पैसेंजर गाड़ियों को एक्सपोर्ट करने में निसान और होंडा का भी योगदान रहा. जिसमें निसान ने 31,678 यूनिट्स का, तो होंडा ने 20,262 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -