Gandhi Jayanti 2023: फोर्ड से लेकर स्टडबेकर जैसी लग्जरी कारों की सवारी करते थे गांधी जी, तस्वीरें यहां देख लीजिये
इस लिस्ट में पहला नाम 'फोर्ड मॉडल ए' कन्वर्टिबल कार है. 1940 में हुए रामगढ अधिवेशन के दौरान गांधी जी ने इस कार की सवारी की थी. ये कार रांची के राय साहब लक्ष्मी नारायण की थी, जिन्होंने ने इसे 1927 में खासतौर से अपने लिए मंगवाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरी लग्जरी कार 'पैकार्ड 120' है. जिसे 1940 में खरीदा गया था. गांधी जी ने सबसे ज्यादा सफर इसी कार से तय करते थे, जिसके मालिक घनश्यामदास बिड़ला थे. जोकि गांधी जी के अच्छे मित्र थे.
तीसरी कार फोर्ड मॉडल टी है. गांधी जी ने इसकी सवारी 1927 में रायबरेली की सेंट्रल जेल से रिहाई के दौरान की थी. इसे कई बार रैलियों में विंटेज कार के रूप में देखा जा सकता है.
चौथी कार स्टडबेकार प्रेसिडेंट है गांधी जी के कर्नाटक दौरे के समय इस कार का प्रयोग किया गया था, जोकि उस समय का काफी अहम दौरा था. 1926-33 के दौरान बनी ये कार 90 के दशक की मशहूर कारों में से एक थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -