Mahindra की कार में पार्किंग के लिए पहली बार आया ऐसा फीचर! अब रिमोट के जरिए पार्क होगी आपकी गाड़ी
किसी भी नई कार में, खासकर जब वह एक एसयूवी हो, उस गाड़ी के फीचर्स काफी जरूरी हो जाते हैं. महिंद्रा ने अपनी दोनों इलेक्ट्रिक कारों में कई नए फीचर्स को जगह दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहिंद्रा XEV 9e में तीन से कम स्क्रीन तो नहीं लगी हैं. इस कार में पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट के लिए भी अलग से एक स्क्रीन दी गई है. ये फीचर ज्यादातर लग्जरी कारों में देखने को मिलता है.
महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक कारों में Dolby Atmos के साथ हरमन कार्डन का 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम लगा है. इसके साथ ही इन कारों के लिए सोनिक ट्यून्स फेमस कंपोसर ए आर रहमान ने बनाई हैं.
महिंद्रा की ईवी में सेल्फी कैमरा का फीचर भी शामिल है, जिसके जरिए ड्राइवर को ट्रैक करने के साथ ही वीडियो कॉल भी की जा सकती है.
मार्केट में आ रही कई गाड़ियों में 360-डिग्री कैमरा का फीचर मिल जाता है. लेकिन महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक कारों में ऑटोपार्क फंक्शन दिया गया है. वहीं मुश्किल जगहों पर रिमोट कंट्रोल पार्किंग के जरिए गाड़ी खड़ी की जा सकती है.
इन इलेक्ट्रिक कारों में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल टचस्क्रीन डैशबोर्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं. इन गाड़ियों में इनफिनिटी रूफ दिया गया है, जिसमें एंबिएंट लाइटिंग को ग्लास रूफ तक बढ़ाया जा सकता है.
महिंद्रा BE 6e को 18.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं महिंद्रा XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू है. ऑटोमेकर्स इन कारों की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -