एक्सप्लोरर
Waiting Period on Mahindra Cars: महिंद्रा की कौन सी कार पर कितना वेटिंग पीरियड है? देख लीजिये, ये रही तस्वीरें
देश में महिंद्रा की स्कॉर्पियो, थार, एक्सयूवी700 और बोलेरो जैसी कारों की जबरदस्त डिमांड है. अगर आप भी इसमें से कोई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं. तो एक बार इन पर मिलने वाला वेटिंग पीरियड देख लीजिये.
![देश में महिंद्रा की स्कॉर्पियो, थार, एक्सयूवी700 और बोलेरो जैसी कारों की जबरदस्त डिमांड है. अगर आप भी इसमें से कोई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं. तो एक बार इन पर मिलने वाला वेटिंग पीरियड देख लीजिये.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/4b05b2bb6abdee271efacc9e6762f04f1679291601357551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा एक्सयूवी300
1/4
![अगर आप महिंद्रा की महिंद्रा थार लेने की सोच रहे हैं, तो इसके दोनों मॉडल पर अलग-अलग वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. कंपनी थार के 4X4 मॉडल पर 4 हफ्ते का, तो इसके दूसरे मॉडल 4X2 (डीजल) पर 74 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड दे रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/4e6d8d5df5955f3ae7d3b013d1e42833b7cdc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप महिंद्रा की महिंद्रा थार लेने की सोच रहे हैं, तो इसके दोनों मॉडल पर अलग-अलग वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. कंपनी थार के 4X4 मॉडल पर 4 हफ्ते का, तो इसके दूसरे मॉडल 4X2 (डीजल) पर 74 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड दे रही है.
2/4
![महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर भी कंपनी अलग वेरिएंट पर अलग-अलग वेटिंग पीरियड दे रही है. कंपनी इसके मिड-स्पेक जेड4 पर 65 हफ्ते तक का, जेड8एल ऑटोमैटिक पर 24 से 26 सप्ताह का, मैनुअल ट्रांसमिशन पर 56 से 58 सप्ताह का, वहीं पुरानी स्कॉर्पियो के अपडेटेड वेरिएंट स्कॉर्पियो क्लासिक S और S11 वेरिएंट पर 24 से 26 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दे रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/359454ed7941684fd754a63173ca90ea7acad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर भी कंपनी अलग वेरिएंट पर अलग-अलग वेटिंग पीरियड दे रही है. कंपनी इसके मिड-स्पेक जेड4 पर 65 हफ्ते तक का, जेड8एल ऑटोमैटिक पर 24 से 26 सप्ताह का, मैनुअल ट्रांसमिशन पर 56 से 58 सप्ताह का, वहीं पुरानी स्कॉर्पियो के अपडेटेड वेरिएंट स्कॉर्पियो क्लासिक S और S11 वेरिएंट पर 24 से 26 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दे रही है.
3/4
![महिंद्रा की एक्सयूवी700 पर देश में मौजूद किसी भी एसयूवी से ज्यादा वेटिंग पीरियड दिया चुका है. इस समय कंपनी अपनी इस कार पर 48 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दे रही है. वहीं इसके MX, AX3, और AX5 वेरिएंट पर 24 से 26 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/5e900321eafc232f42ca9d6bb2957f4c3a688.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा की एक्सयूवी700 पर देश में मौजूद किसी भी एसयूवी से ज्यादा वेटिंग पीरियड दिया चुका है. इस समय कंपनी अपनी इस कार पर 48 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दे रही है. वहीं इसके MX, AX3, और AX5 वेरिएंट पर 24 से 26 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.
4/4
![महिंद्रा बोलेरो महिंद्रा की एवरग्रीन और बेस्ट सेलिंग कारों में एक है. इसे खरीदने पर कंपनी 8 सप्ताह तक की वेटिंग दे रही है. वहीं कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 पर 19 सप्ताह का वेटिंग पीरियड दे रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/c5e01abd83e2f1bd41d19ef1e27e986951b73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा बोलेरो महिंद्रा की एवरग्रीन और बेस्ट सेलिंग कारों में एक है. इसे खरीदने पर कंपनी 8 सप्ताह तक की वेटिंग दे रही है. वहीं कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 पर 19 सप्ताह का वेटिंग पीरियड दे रही है.
Published at : 20 Mar 2023 11:29 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)