7 Seater SUV Cars Under 10 Lakh: कम खर्च में ज्यादा फीचर्स, 10 लाख रुपये से भी कम में मिल रहीं ये टॉप रेटेड गाड़ियां
महिंद्रा XUV 3XO हाल ही में लॉन्च हुई बजट-फ्रेंडली कारों में से एक है. इस कार में स्काईरूफ का फीचर शामिल है. कार के अंदर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम लगा है, जिसके 7-स्पीकर कार के सभी कोनों तक एक जैसा साउंड पहुंचाते हैं. महिंद्रा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाटा पंच एक दमदार कार है. इसके 25 वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं. इस कार के दरवाजों को 90-डिग्री तक खोला जा सकता है. इस कार के में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलईडी DRLs लगे हैं, जिनसे सड़क पर शानदार और चमकती हुई लाइट मिलती है. टाटा पंच की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,990 रुपये से शुरू है.
टाटा नेक्सन में वॉयस असिस्टेड सनरूफ का फीचर दिया गया है. टाटा की इस कार में इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा है. इस कार में R16 अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,990 रुपये से शुरू है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कई शानदार फीचर्स शामिल हैं. इस कार में सराउंडेड सेंस पावर्ड के साथ 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी इस कार में है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8,37,500 रुपये से शुरू है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा एक बजट-फ्रेंडली कार है. ये एक 5-सीटर एसयूवी है. इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. कार के अंदर 360-डिग्री व्यू कैमरा भी लगा है. मारुति की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है.
महिंद्रा बोलेरो में mHAWK75 इंजन लगा है, जिससे 55.9 kW की पावर मिलती है और 210 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इसके सभी वेरिएंट्स में माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस 7-सीटर कार की एक्स-शोरूम प्राइस 9.98 लाख रुपये से शुरू है.
किआ सोनेट में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है. कार में 16-इंच के स्पोर्टी क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस कार में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर का फीचर भी दिया गया है. किआ सोनेट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -