Automatic Car खरीदना चाहते हैं, आपकी रेंज में मिलेंगे कई ऑप्शन
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर कई शानदार फीचर्स के साथ आने वाली कार है. इस कार में स्टनिंग ब्लैक और ब्राउन कलर का इंटीरियर दिया गया है. कार में पैनोरैमिक सनरूफ भी लगा है. ड्राइव मोड को स्विच करने का ऑप्शन भी इस कार में है. इस कार में मोबाइल फोन को वायरलेस चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है. टोयोटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 11.14 लाख रुपये से शुरू है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिआ सेल्टोस (Kia Seltos) भी एक शानदार गाड़ी है. इस कार में ADAS लेवल-2 के साथ 17 ऑटोनोमस फीचर्स दिए गए हैं. कार में डुअल-पेन पैनोरैमिक सनरूफ भी लगा है. किआ की इस कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन AVNT सिस्टम दिया गया है. कार में फुली डिजिटल क्लस्टर का फीचर भी दिया गया है. किआ की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 10,89,900 रुपये से शुरू है.
महिंद्रा XUV400 एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में 39.4 kWh की बैटरी लगी है, जिससे सिंगल चार्जिंग में ये कार 465 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसके दो वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं- XUV400 EC Pro और XUV400 EL Pro.इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 15.39 लाख रुपये से शुरू है.
हुंडई वर्ना भी ऑटोमेटिक कारों की लिस्ट में शामिल है. इस कार में 10.25-इंच का HD ऑडियो-वीडियो नेविगेशन सिस्टम लगा है. साथ ही डिजिटल क्लस्टर का फीचर भी दिया गया है. कार में हॉरिजन एलईडी पोजिशनिंग के साथ लैम्प्स और DRLs लगे हैं. हुंडई की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू है.
महिंद्रा थार एक 4-सीटर एसयूवी है. इस गाड़ी में भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का फीचर दिया गया है. महिंद्रा थार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है, जिससे कई फीचर्स को कनेक्ट किया गया है. ग्लोबल NCAP की ओर से इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है. महिंद्रा थार की एक्स-शोरूम प्राइस 11.35 लाख रुपये से शुरू है.
टाटा पंच ईवी भी एक बजट-फ्रेंडली कार है. ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में 421 किलोमीटर की रेंज देती है. इस कार में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है, जिससे इसे 56 मिनट में फुली चार्ज किया जा सकता है. टाटा की ये कार 9.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है. ये कार स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ इंडियन मार्केट में मौजूद है. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग का फीचर भी दिया गया है. मारुति की इस कार में 10 कलर वेरिएंट दिए गए हैं. ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -