Mahindra XUV700 Review: बेहद दमदार और आकर्षक नजर आती है महिंद्रा की नई XUV700
महिंद्रा ने अपनी नई कार Mahindra XUV700 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है. इतनी कम कीमत ने ना सिर्फ इस कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को चौंका दिया है बल्कि इसके लिए उनके इंटरेस्ट को भी बढ़ा दिया है. अगर आप भी मिड साइज एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो Mahindra XUV700 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये एक दमदार एसयूवी लगती है, जिसे बेहतर तरीके से मॉडर्न फीचर्स के साथ तैयार किया गया है. इसमें सामने की तरफ डुअल टोन ग्रिल दिया गया है, साथ ही मध्य में महिंद्रा का नया लोगो लगाया गया है जो कि बेहद आकर्षक नजर आता है. ये दोनों तरफ एलईडी हेडलाइट और डीआरएल से लैस है. इसमें मौजूद 18 इंच के एलॉय व्हील इसे दमदार लुक देते हैं. Mahindra XUV700 एक स्मार्ट डिजाइन कार है. XUV500 की खूबियों के साथ ये महिंद्रा की मिड साइज एसयूवी का नया अवतार है. XUV500 के मुकाबले Mahindra XUV700 ज्यादा लंबी (4695 मिलीमीटर) और चौड़ी (1755 मिलीमीटर) नजर आती है.
इसका साइड लुक भी बेहद स्मूथ नजर आता है. फ्लश डोर हैंडल्स भी बेहद आकर्षक हैं. Mahindra XUV700 पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन में आती है. इसका 2.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 197.2 बीएचपी का पॉवर व 380 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है. इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी शामिल है. वहीं इसका 2.2 लीटर एमहाक डीजल इंजन 184.4 बीएचपी पॉवर देता है. डीजल वेरिएंट में ड्राइव मोड भी मौजूद हैं जो पेट्रोल वेरिएंट में नहीं मिलते हैं. सेफ्टी के मामले में भी Mahindra XUV700 कई फीचर्स से लैस है. इसमें 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग, सराउंड व्यू मॉनिटर, सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा, डिफरेंशियल ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल भी मौजूद है. कुल मिलाकर ये Mahindra XUV700 एक बेहद ही प्रीमियम कार नजर आती है. इसकी कीमत भी बेहद कम है जो इसकी वैल्यू को और बढ़ाती है. इसमें 60-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
पिछले हिस्से की बात करें तो Mahindra XUV700 में बड़ी स्प्लिट एलईडी टेल लाइट दी गई है. इसके ऊपरी हिस्से में शार्क फिन एंटीना और स्पोइलर भी मौजूद है.
इंफोटेनमेंट डिस्प्ले टचस्क्रीन है. इसमें अमेजन का अलेक्सा फीचर भी मौजूद है. जिसके जरिये आप वॉइस कमांड भी दे सकते हैं. इसमें 60+ फीचर्स के साथ साथ ई-सिम बेस्ड इन्टरनेट कनेक्टिविटी भी दी गई है. एक्सयूवी700 में सोनी साउंड सिस्टम दिया गया है.
Mahindra XUV700 का सफेद रंग का लेदर इंटीरियर भी बेहद शानदार है. ये एक लक्जरी एसयूवी की तरह लगता है. इसका डैशबोर्ड भी बेहद आकर्षक नजर आता है जिसमें हल्के रंगों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें दो 10.25 इंच के दो डिस्प्ले दिए गए हैं. Mahindra XUV700 के बीच में इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे दो एसी वेंट्स मौजूद हैं. गियर लीवर के सामने वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है.
इसका स्टीयरिंग व्हील मोटा और बेहद आकर्षक नजर आता है. इसमें मौजूद महिंद्रा का नया लोगो इसे और शानदार बनाता है. इसके कंट्रोल्स को भी पियानो ब्लैक कलर में रखा गया है. Mahindra XUV700 में सिर्फ ड्राईवर सीट को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकता है और इसके बटन डोर पैनल पर ही मौजूद हैं.
इसके अंदर कई छोटे-छोटे स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं. XUV700 का बूट स्पेस भी पर्याप्त नजर आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -