Makar Sankranti 2023 Khichdi: बेहद खास है मकर संक्रांति की ‘खिचड़ी’, कुंडली के ग्रह होते हैं प्रभावित, मिलता है शुभ फल
खिचड़ी हल्दी डालकर तैयार की जाती है और हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से होता है. साथ ही स्वास्थ के लिए भी हल्दी को बहुत गुणकारी माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखिचड़ी में घी डाली जाती है और घी का संबंध सूर्य देव से हैं. ऐसे में घी से बनी खिचड़ी मकर संक्रांति पर खाने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है.
खिचड़ी खाने व दान करने से कई ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है. खिचड़ी चावल से बनाई जाती है और चावल का संबंध चंद्र ग्रह से होता है. क्योंकि चावल को चंद्रमा का कारक कहा गया है.
मकर संक्रांति में काली उड़द की दाल से बनाई गई खिचड़ी खाने की परंपरा है. काली उड़द का संबंध शनि ग्रह से होता है. ऐसे में मकर संक्रांति पर काली उड़द से खाने और दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
खिचड़ी में नमक भी डाला जाता है. इसके बिना तो खिचड़ी ही नहीं बल्कि सभी भोजन का स्वाद फीका है. ज्योतिष में नमक को शुक्र ग्रह का कारक कहा गया है.
हरी सब्जियों को बुध का कारक माना गया है. खिचड़ी में हरी सब्जियों को डालकर पकाने, खाने और दान करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.
खिचड़ी के ताप का संबंध मंगल ग्रह से होता है. ऐसे में खिचड़ी खाने से कुंडली में मंगल ग्रह समेत सभी ग्रहों से अच्छे फल मिलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -