500 Km की रेंज, 7 एयरबैग्स और कई दमदार फीचर्स, कब लॉन्च होगी Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार?

मारुति की इस पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा (e Vitara) को हाल ही में भारत में हुए ऑटो एक्स्पो 2025 में भी पेश किया गया. ये इवेंट 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच नई दिल्ली में हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मारुति ई विटारा Heartect ई प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है. इस कार के फ्रंट में अलग तरह के एलईडी DRL का इस्तेमाल किया गया है. इस कार पर लगी ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल के साथ मारुति का बड़ा लोगो लगाया गया है.

मारुति ई विटारा दो बैटरी पैक के साथ आने वाली है. इस कार में एक 49 kWh और दूसरा 61 kWh का बैटरी पैक लगा मिलेगा. मारुति की ये ईवी बड़े बैटरी पैक के साथ 500 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
ई विटारा के 49 kWh के बैटरी पैक से 141 bhp की पावर मिलती है और 61 kWh के बैटरी पैक के साथ 171 bhp की पावर दी जाती है. इलेक्ट्रिक कार में दोनों बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर का ऑप्शन भी मिलता है.
मारुति ई विटारा के एक्सटीरियर में 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसके साथ ही इंटीरियर में चार डुअल टोन ऑप्शन के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक कार में डेल्टा, ज़ेटा और एल्फा ये तीन ट्रिम्स दिए गए हैं.
ई विटारा के फीचर्स की बात करें तो ये कार कई दमदार फीचर्स के साथ आती है. इस गाड़ी में एंबिएंट लाइटिंग, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 7 एयरबैग्स, एक पैडल ड्राइविंग मोड और एक फिक्स्ड ग्लास सनरूफ का फीचर मिलता है.
मारुति की इस ईवी में ADAS लेवल 2 का फीचर भी दिया गया है. इसका मतलब है कि इस इलेक्ट्रिक कार में लोगों को एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट, एडप्टिव हाई बीम सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग का फीचर भी शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -