एक्सप्लोरर
Auto Expo 2023: जी भर के देख लीजिए, ये है मारुति की उस कार की तस्वीरें जो सबके ख्वाब में आती है
Auto Expo: मारुति जिम्नी की पहली झलक आखिर ऑटो एक्सपो में देखने को मिल ही गई. ये वही कार है जिसकी दीवानगी दुनियाभर में है.
![Auto Expo: मारुति जिम्नी की पहली झलक आखिर ऑटो एक्सपो में देखने को मिल ही गई. ये वही कार है जिसकी दीवानगी दुनियाभर में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/76775416000151830e7b7bb1a1c909891673509408949601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मारुति जिम्नी
1/5
![लंबे...एक बहुत लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति जिम्नी की भारत में एंट्री हो ही गई. Maruti Suzuki ने फाइनली ऑटो एक्सपो में 5 दरवाजों वाली मारुति जिम्नी को पेश कर दिया है. ये कार, भारत में नेक्सा प्लेटफॉर्म के जरिए बेची जाएगी. इस कार का सीधा मुकाबला थार से होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/e5c03973603db3d6dc9d35d6c4a93da5b28ab.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लंबे...एक बहुत लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति जिम्नी की भारत में एंट्री हो ही गई. Maruti Suzuki ने फाइनली ऑटो एक्सपो में 5 दरवाजों वाली मारुति जिम्नी को पेश कर दिया है. ये कार, भारत में नेक्सा प्लेटफॉर्म के जरिए बेची जाएगी. इस कार का सीधा मुकाबला थार से होगा.
2/5
![ये कार 4x4 होगी और पावर पैक्ड अंदाज में सड़कों पर उतरेगी. दरवाजे पांच होंगे, तो दूसरी कारों के मुकाबले इसमें ज्यादा सहूलियत होगी. मारुति जिम्नी अट्रैक्टिव SUV की तरह होगी, जिसकी कल्पना कई सालों से भारतीय कार ग्राहक करते आ रहे हैं. इसके साथ ही भारत में थार की जितनी दीवानगी है, उसकी टक्कर के लिए ये एक नई कार मौजूद रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/47c763b39fcff324612ca4d4e869ff29f42c6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये कार 4x4 होगी और पावर पैक्ड अंदाज में सड़कों पर उतरेगी. दरवाजे पांच होंगे, तो दूसरी कारों के मुकाबले इसमें ज्यादा सहूलियत होगी. मारुति जिम्नी अट्रैक्टिव SUV की तरह होगी, जिसकी कल्पना कई सालों से भारतीय कार ग्राहक करते आ रहे हैं. इसके साथ ही भारत में थार की जितनी दीवानगी है, उसकी टक्कर के लिए ये एक नई कार मौजूद रहेगी.
3/5
![डिजाइन में मारुति ने काफी बदलाव किए हैं, स्टीरियिंग व्हील को एक अलग एक्सपीरिएंस दिया है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो थोड़ा हाइब्रिड होगा और 102 bhp की पावर और 130Nm टॉर्क जनरेट करेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/4ffd5bba0e302f3f83e4d11318254d5ba0925.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डिजाइन में मारुति ने काफी बदलाव किए हैं, स्टीरियिंग व्हील को एक अलग एक्सपीरिएंस दिया है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो थोड़ा हाइब्रिड होगा और 102 bhp की पावर और 130Nm टॉर्क जनरेट करेगा.
4/5
![जिम्नी में 4-स्पीड ऑटोमेटिक और 5-स्पीड मैनुएल गिरयबॉक्स मिलेगी. ये कार ऑफरोडिंग के लिए एक अलग तरह का एक्सपीरिएंस देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/7c510272e3441e0f367befb75fb284a594615.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिम्नी में 4-स्पीड ऑटोमेटिक और 5-स्पीड मैनुएल गिरयबॉक्स मिलेगी. ये कार ऑफरोडिंग के लिए एक अलग तरह का एक्सपीरिएंस देगी.
5/5
![ग्राउंड क्लीरिएंस में ये कार मास्टर होगी, क्योंकि ऑफरोडिंग के हिसाब से ही इसे तैयार किया गया है. डिजाइन और लेंथ के मामले में कार कॉम्पेक्ट रहेगी. मारुति की कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बजट में ये कार आ सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/3ea74b5b44bd28023cb0e6adb1706e392e7ed.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्राउंड क्लीरिएंस में ये कार मास्टर होगी, क्योंकि ऑफरोडिंग के हिसाब से ही इसे तैयार किया गया है. डिजाइन और लेंथ के मामले में कार कॉम्पेक्ट रहेगी. मारुति की कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बजट में ये कार आ सके.
Published at : 12 Jan 2023 03:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)