Maruti Suzuki Jimny 5-Door: खास भारत के तैयार की गयी इस ऑफ-रोड एसयूवी की ये तस्वीरें, 'आपका दिल जीत लेंगी'
जिम्नी सब 4 मीटर एसयूवी है, जिसे पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा. भारत के लिए जिम्नी को खासतौर पर 5-डोर वेरिएंट में पेश किया जायेगा, जबकि जिम्नी के ग्लोबल वेरिएंट को 3 डोर वेरिएंट के साथ बेचा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमारुति जिम्नी के डाइमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 3985 mm चौड़ाई 1645 mm और ऊंचाई 1720 mm है. वहीं इसका व्हीलबेस 2590 mm का है. मारुति जिम्नी ड्यूल कलर टोन के साथ 5 कलर ऑप्शन में पेश की जाएगी.
जिम्नी के केबिन में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले वाला 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. इसके अलावा अर्कामिस ऑडियो सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पार्किंग सेंसर्स के साथ रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, जिम्नी में 6 एयरबैग, LSD ब्रेक, हिल होल्ड अस्सिटेंस के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल और EBD के साथ ABS भी मौजूद है.
मारुति जिम्नी को केवल 1.5l पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जो इसे 103bhp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क देगा. जिसे 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर आटोमेटिक और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा. जिम्नी के बूट स्पेस की बात करें तो, इसमें 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. वहीं सीट फोल्ड करने पर 332 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
इस कार की सबसे खास बातों में इसका लैडर फ्रेम चेसिस के साथ 3 लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और आल ग्रिप प्रो (4WD) के साथ लो रेंज गियर ट्रांसफर की सुविधा मिलती है. वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का है.
इस कार अगले और पिछले पहियों में डिस्क/ड्रम ब्रेक ऑफर करती है वहीं इसके कर्व वेट की बात करें तो इसके टॉप एंड वेरिएंट का कर्व वेट 1210kg है
मारुति जिम्नी 40l फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ इसका आटोमेटिक वेरिएंट 16.3 kmpl और मैनुअल वेरिएंट 16.9 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -