मारुति दे रही MPV MUV कार के कई ऑप्शन, मॉडल्स के साथ वेरिएंट्स की भरमार
मारुति के इंडियन मार्केट में साल 2024 में तीन MPV MUV मॉडल मार्केट में हैं. मारुति सुजुकी की अर्टिगा, इनविक्टो और XL6 ये तीनों ही MPV MUV कार हैं. इन कारों की रेंज 8 लाख रुपये से शुरू होकर 30 लाख रुपये तक जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमारुति की इन कारों का प्रयोग कई तरह के कामों में किया जा सकता है. यहां MPV की फुल फॉर्म मल्टीपर्पज व्हीकल (Multi-Purpose Vehicle) है और MUV की फुल फॉर्म (Multi Utility Vehicle) है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Ertiga) में क्रूज कंट्रोल का फीचर शामिल है. साथ टर्न बाइ टर्न नेविगेशन के साथ TFT मल्टी-इंफोर्मेशन कलर डिस्प्ले भी दिया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू है. इस कार के 9 वेरिएंट मार्केट में हैं.
मारुति सुजुकी XL6 में वेंटिलेटेड सीट की सुविधा है, जिससे गर्मी के मौसम में इस गाड़ी में घूमने वालों को राहत मिल सकेगी. इस मॉडल में 360-डिग्री कैमरे का फीचर भी दिया गया है. मारुति XL6 की एक्स-शोरूम प्राइस 11.61 लाख रुपये से शुरू है. इस कार के 9 वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं.
मारुति सुजुकी इनविक्टो (Invicto) को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. इस मॉडल में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग की सुविधा है. इनविक्टो की एक्स-शोरूम प्राइस 25.31 लाख रुपये से शुरू होकर 29.02 लाख रुपये तक जाती है. इस कार के 3 वेरिएंट इंडियन मार्केट में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -