एक्सप्लोरर
Maserati GranTurismo: 350 kmph की स्पीड, 8 गियर... भारत में लॉन्च हुई ये सुपरकार
Maserati GranTurismo Supercar in India: मासेराती की नई सुपरकार भारतीय बाजार में आ गई है. ये एक स्लीक कूप है. ये सुपरकार इलेक्ट्रिक और एक टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आने वाली है.

ऑटोमेकर्स ने मासेराती ग्रैन टूरिस्मो की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 2.7 करोड़ रुपये रखी गई है. इस कार के डिजाइन और फीचर्स गाड़ी को क्लासी लुक दे रहे हैं.
1/7

मासेराती की ये नई कार एक लग्जरी GT है. कंपनी ने इस कार को स्लीक लुक के साथ स्टाइल किया है. ये कार कूप मॉडल के साथ नई जेनरेशन मॉडल में आई है.
2/7

मासेराती का नया जेनरेशन मॉडल इलेक्ट्रिक और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला है. इस कार में लंबा बोनेट दिया गया है.
3/7

मासेराती ग्रैन टूरिस्मो के इलेक्ट्रिक मॉडल में कुछ अलग तरह के व्हील्स लगे मिल सकते हैं. इस कार के इलेक्ट्रिक मॉडल को साल 2025 में लाने की प्लानिंग की जा रही है.
4/7

कंपनी ने कार के इंटीरियर को काफी मॉडर्न बनाने पर ध्यान दिया है. पिछले जेनरेशन मॉडल की तुलना में इस कार में बड़ी टचस्क्रीन दी गई है. साथ ही एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ में डिजिटल क्लॉक भी लगी है.
5/7

मासेराती के पिछले मॉडल की तरह इस कार में V8 नहीं दिया गया है. इसकी जगह V6 को लगाया गया है. MC20 सुपरकार में लगे इंजन से 490 और 550 bhp की पावर मिलती है. इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में 750 bhp की पावर मिल सकती है.
6/7

मासेराती ग्रैन टूरिस्मो में 8-स्पीड ट्रांसमिशन लगा है. ये कार 350 kmph से ज्यादा की टॉप-स्पीड देने वाली है. मासेराती ने कार के डैशबोर्ड को स्पोर्टी लुक दिया है. गाड़ी में पीछे दो सीट दी गई हैं, जिसके साथ में बेहतर स्पेस भी दिया गया है.
7/7

मासेराती ग्रैन टूरिस्मो एक लग्जरी स्पोर्ट्स कूप है. ये कार भारत में MC20 और Grecale एसयूवी के साथ आ रही है.
Published at : 30 Aug 2024 03:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion