Mercedes की नई कार में क्या है खास? इस गाड़ी की कीमत में खरीद लेंगे 20 शानदार कारें, देखें तस्वीरें
मर्सिडीज-AMG दमदार पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है. इस गाड़ी में 8-सिलेंडर इंजन लगा होता है. इस इंजन के साथ ये कार तेज आवाज करती हुई चलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई मर्सिडीज AMG C63 कुछ अलग है. इस गाड़ी में F1 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन ये एक कॉम्पलेक्स हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में उतारी गई है.
भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज की इस नई कार में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो इंजन लगा है, जिसके साथ में पीछे से इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़ी गई है. इस हाईब्रिड पावरट्रेन से 680 hp की पावर मिलती है और 1020 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
मर्सिडीज की ये कार केवल 3.4 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस नए इंजन के साथ ये कार और भी ज्यादा पावरफुल बन गई है.
इस गाड़ी में 6.1 kWh की हाई-परफॉर्मेंस बैटरी भी लगी है. इस गाड़ी को आठ ड्राइविंग मोड्स के साथ चलाया जा सकता है. इस कार की टॉप-स्पीड 280 kmph है. साथ ही इस लग्जरी कार में हाई परफॉर्मेंस ब्रेक्स भी लगे हैं.
C63 सबसे तेज चलने वाली सेडान कार है. इसका हाई परफॉर्मेंस वर्जन बेहतर लुक के साथ लाया गया है. इस गाड़ी में अलग तरह की AMG ग्रिल लगाई गई है. साथ ही कार में AMG स्पेशल 20-इंच के व्हील्स लगे हैं.
मर्सिडीज C63 एक इंपोर्ट की हुई कार है. इसे पूरी तरह से विदेश में ही बनाकर तैयार किया गया है. इसलिए ये सबसे महंगी C-Class कार है. इस गाड़ी की कीमत 1.95 करोड़ रुपये है. इस कार की कीमत में 10-10 लाख रुपये की करीब 20 गाड़ियां खरीदी जा सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -