जूम मीटिंग, कॉन्सर्ट और AI... घर से ऑफिस तक आपके पूरे शेड्यूल का रखा जाएगा ख्याल, Mercedes ले आई ऐसी कार
E-Class का न्यू जनरेशन मॉडल S-Class की तरह काफी बड़ा है. इस कार में 3-डी लोगो के साथ नई ग्रिल लगाई गई है. गाड़ी में नए 18-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमर्सिडीज की इस कार को पीछे से भी नया लुक देने के लिए LED टेल-लैम्प्स लगाई गई हैं. इस न्यू एडिशन मॉडल में S-Class की तरह ही फ्लश डोक हैंडल्स लगे हैं.
मर्सिडीज-बेंज की इस गाड़ी में तीन स्क्रीन दी गई हैं, जिसमें पैसेंजर और मेन टचस्क्रीन, बड़ी डिजिटल डिस्प्ले के साथ जुड़ी हुई है. इस गाड़ी में फिजिकल बटन का मिलना थोड़ा मुश्किल है, जिसकी वजह से गाड़ी के फंक्शन को ऑपरेट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन इसका वॉयस कंट्रोल सिस्टम काफी बेहतर है और सही तरीके से काम भी करता है.
मर्सिडीज की कार में लगा AI आपके रूटीन को मॉनिटर करता है और गाड़ी की सैटिंग्स को आपके कार में बैठने के साथ ही एडजस्ट कर देता है. इस गाड़ी में सेल्फी कैमरा का फीचर भी शानदार है. इसके जरिए आप कहीं भी रुककर zoom मीटिंग्स कर सकते हैं. इसके साथ ही इस कार में और भी कई एप शामिल हैं.
मर्सिडीज की लग्जरी कार में स्पीकर्स के साथ में ऐसा ऑडियो सिस्टम लगा है कि आपको गाड़ी में ही किसी कॉन्सर्ट जैसा फील मिलता है. गाड़ी में सेकंड-रो में बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए सॉफ्ट कुशन के साथ कंफर्ट हेडरेस्ट दिए गए हैं.
गाड़ी में दिए जाने वाले स्पेयर टायर को बूट-स्पेस के भी नीचे रखा गया है, जिससे कार में और भी ज्यादा जगह हो गई है. इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स दिए गए हैं. साथ ही लेवल 2 ADAS को भी कुछ बदलाव करके इस मॉडल में दिया गया है.
मर्सिडीज बेंज E-Class में पेट्रोल E200, 48V माइल्ड-हाईब्रिड सिस्टम लगा है. इसके साथ में 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है. मर्सिडीज के इस न्यू जनरेशन मॉडल की कीमत 78.5 लाख रुपये रखी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -