Mercedes Benz EQE: मर्सिडीज ने लॉन्च की EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी 10 साल की बैटरी वारंटी
EQE पूरी तरह से लोडेड सिंगल वेरिएंट फॉर्म में आती है और इसे सीबीयू यूनिट के रूप में आयात किया जाएगा. ईक्यूई एक खास इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका मतलब इसमें एक सपाट फ्लोर और बेहतर पैकेजिंग मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppEQE फ्लैगशिप एसयूवी 90.56kw बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें 550km की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इस एसयूवी में 408bhp पॉवर और 858Nm टॉर्क के साथ डुअल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन भी मिलता है.
सभी ईवी की तरह ईक्यूई में भी रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जिसका उपयोग स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल के माध्यम से किया जा सकता है.
इसके फ्लैगशिप EQE वेरिएंट में 56 इंच की बड़ी हाइपरस्क्रीन भी है, जो EQS सेडान में भी मिलता है और यह डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई में फैली हुई है. अन्य लग्जरी सुविधाओं में मसाज सीट्स के साथ बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम और हेपा फ़िल्टर भी मिलता है.
EQE एक बड़ी SUV है और इसकी लंबाई 4863mm है, जबकि 3030mm का काफी लंबा व्हीलबेस मिलता है.
इसमें एयरोडायनामिक्स से प्रेरित स्टाइलिंग भी है, जबकि यूनिक पैटर्न व खाली ऑफ ग्रिल के साथ अन्य ईक्यू सीरीज की कारों के समान है.
इसका एक प्रमुख आकर्षण 10 साल की वारंटी है जो मर्सिडीज-बेंज इसकी बैटरी पर प्रदान करती है और कोई अन्य कंपनी इतनी लंबी वारंटी नहीं देती. साथ ही साथ सर्विसिंग की भी दो साल में एक बार आवश्यकता होती है क्योंकि ईवी की मेंटेनेंस आईसीई कार की तुलना में बहुत कम होती है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में EQE, EQB के ऊपर स्थित है और यह मर्सिडीज के इलेक्ट्रिक रेंज की प्रमुख एसयूवी है और इसके साथ 11kw का चार्जर भी मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -