Mercedes SL 55 AMG Roadster: मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की नई एसएल 55 एएमजी रोडस्टर कार, तस्वीरों के साथ देखें डिटेल्स
नई एसएल 55 एएमजी एक 2+2 रोडस्टर है जिसमें अब सॉफ्ट-टॉप रूफ दिया गया है. जबकि इसके पिछले जेनरेशन मॉडल में हार्ड टॉप रूफ मिलता था. इस सॉफ्ट टॉप रूफ को बंद होने में केवल 15 सेकंड लगते हैं और 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड में भी आराम से ऐसा किया जा सकता है. सॉफ्ट टॉप को सेंटर कंसोल में लगे स्विच पैनल का इस्तेमाल करके टचस्क्रीन से कंट्रोल किया जा सकता है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSL 55 AMG में एक 4.0-लीटर V8 बिटुर्बो इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 469hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसे 9-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
इस न्यू जेनरेशन एसएल मॉडल में पहली बार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिला है. नया SL स्टैंडर्ड रूप से AMG परफॉर्मेंस 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ आती है.
एक अन्य मुख्य आकर्षण का केंद्र इसका स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाला एक्टिव रियर-एक्सल स्टीयरिंग है, जिसमें स्पीड के आधार पर पीछे के पहिये या तो विपरीत दिशा में या सामने के पहियों के समान दिशा 100 किमी/घंटा से अधिक तेज़ चलते हैं.
एसएल सबनेम का अर्थ सुपर और लाइट है, जिसमें लंबे व्हीलबेस, छोटे ओवरहैंग और खड़ी रेक वाली विंडस्क्रीन जैसे डिटेल्स मिलते हैं.
E53 AMG कैब्रियोलेट के बाद यह मर्सिडीज-बेंज इंडिया के पोर्टफोलियो में पेश किया जाने वाला दूसरा कनवर्टिबल मॉडल है, यह मर्सिडीज-बेंज के पास फिलहाल स्पोर्ट्स कार सेगमेंट रेंज में मौजूद सबसे बड़ा पोर्टफोलियो प्रोडक्ट है. SL55 की एक्स शोरूम कीमत 2.35 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -