Bharat Mobility Expo: मर्सडीज-बेंज ने दिखाई EQG Concept की झलक, आप भी देख लीजिये
इलेक्ट्रिक वेरिएंट को ईक्यूजी कहा जाता है, लेकिन बीस्पोक इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म वाले अन्य ईक्यू मॉडल के उलट, ईक्यूजी उसी फ्रेम चेसिस पर बैठता है, जिसे मोटर्स और बैटरी को फिट करने के लिए मॉडिफाइड किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बारे में बात करें तो, EQG में सभी पहियों पर मोटर हैं जो इसे खींचने के लिये जबरदस्त पावर और टॉर्क देगी. ईक्यूजी में बेहतर रेंज भी होगी, इसका मतलब यह कि यह डीजल या पेट्रोल जी-क्लास की प्रक्टिकलिटी से मैच करेगी.
EQG संभवतः एसयूवी के मामले में इलेक्ट्रिक रेंज में फ्लैगशिप होगी, जबकि प्रोडक्शन वेरिएंट आने के साथ ही इसका भारत में लॉन्च होना तय हो गया. ईक्यूजी एक सीबीयू होगी, जिसे भारतीय बाजार में तेजी से लाया जाएगा.
दूसरा बड़ा बदलाव इसकी रियर स्टाइलिंग है, क्योंकि इसमें केबलों को स्टोर करने के लिए स्पेयर व्हील की जगह एक वॉलबॉक्स दिया है.
स्टाइलिंग के लिहाज से EQG कई मामलों में अलग नजर आती है, जो इसके EV स्टेटस की तरफ इशारा करता है. सामने का लुक अलग है और इसमें रूफ लाइट्स भी है, जो एलईडी स्ट्रिप के रूप में हैं. इसके अलावा इसमें पहिये भी अलग हैं.
इंटीरियर भी थोड़ा अलग है, इसमें शानदार मटेरियल के साथ, ज्यादा भविष्यवादी लुक दिया गया है. हमें उम्मीद है कि, ईक्यूजी इस साल के आखिर में या अगले साल की शुरुआत में भारत आएगी और मौजूदा पेट्रोल या डीजल जी वैगन से ऊपर होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -