कोई नहीं है टक्कर में...चलता-फिरता प्लेन है मर्सिडीज की ये जबरदस्त कार
![कोई नहीं है टक्कर में...चलता-फिरता प्लेन है मर्सिडीज की ये जबरदस्त कार कोई नहीं है टक्कर में...चलता-फिरता प्लेन है मर्सिडीज की ये जबरदस्त कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/5b152ab8b7aeff5084d2f88b7b87dfb567fb2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मेबैक का नाम आते ही दमदार फीचर्स और ज्यादा लग्जरी की बात समझी जा सकती है. मेबैक की ये पहली इलेक्ट्रिक कार EQS SUV का सुपर लग्जीरियस वर्जन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![कोई नहीं है टक्कर में...चलता-फिरता प्लेन है मर्सिडीज की ये जबरदस्त कार कोई नहीं है टक्कर में...चलता-फिरता प्लेन है मर्सिडीज की ये जबरदस्त कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/373e564ffa71292974dd74e10d22dd915cf4c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मर्सिडीज मेबैक की इस कार में 21-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं. इलेक्ट्रिक कार में किसी ग्रिल को लगे नहीं देखा होगा, लेकिन मेबैक में कंपनी ने ग्रिल का इस्तेमाल किया है.
![कोई नहीं है टक्कर में...चलता-फिरता प्लेन है मर्सिडीज की ये जबरदस्त कार कोई नहीं है टक्कर में...चलता-फिरता प्लेन है मर्सिडीज की ये जबरदस्त कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/75425dd93b8d63356a5a118e42881432dd48a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मर्सिडीज मेबैक की कार में 4D ऑडियो सिस्टम, सॉफ्ट क्लोज डोर्स, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में लगे कपहोल्डर्स वेंटिलेटेड फीचर्स के साथ हैं.
मर्सिडीज मेबैक की इस कार के केबिन में तीन बड़ी स्क्रीन लगी हैं जो कि एक साथ पूरे डैशबोर्ड को कवर कर लेती है. EQS मेबैक में नया स्टीयरिंग व्हील, मेबैक पैटर्न वाली पुडल लैम्प्स और भी कई फीचर्स दिए गए हैं.
मर्सिडीज की इस कार की खासियत ये है कि इस लग्जीरियस कार में प्राइवेट जेट जैसी सीटों का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में पीछे दो लोगों के बैठने के लिए अलग-अलग सीट दी गई हैं.
मर्सिडीज की पावर की बात करें, तो EQS Maybach में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं, जिससे 650 bhp की पावर मिलती है और 950 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. ये कार 122 kWh के बैटरी पैक के साथ 611 किलोमीटर की रेंज देती है.
मर्सिडीज मेबैक EQS 680 EV की कोई भी राइवल इस समय मार्केट में नहीं आई है. ये कार 2.5 करोड़ रुपये की कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -