MG Air EV: ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हो सकती है MG की यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सामने आईं डिटेल्स
देश में अगले साल 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) का आयोजन होगा. एमजी मोटर भी इसी इवेंट में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार MG Air EV पेश कर सकती है. (Photo Credit: Wuling)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अपकमिंग MG Air EV कार के साइज की बात करें तो वूलिंग एयर ईवी के बराबर हो सकती है. इसकी लम्बाई करीब 2,974 mm, चौड़ाई 1,505 mm, ऊंचाई 1,631 mm वहीं व्हीलबेस 2,010 mm हो सकती है. यह कार हाल ही में लॉन्च PMV Electric की Eas-E से मिलती जुलती हो सकती है. (Photo Credit: Wuling)
अगर रेंज की बात करें तो यह अपकमिंग कार सिंगल चार्ज पर 200 से 300 किमी. के रेंज के साथ आ सकती है. यह ईवी टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगोर ईवी को कड़ी टक्कर देगी. MG Air EV में 68hp के पावर आउटपुट के साथ सिंगल फ्रंट-एक्सल फिटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है.साथ ही 20-25 kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. (Photo Credit: Wuling)
MG Air EV, वूलिंग एयर ईवी की तरह होगी, जो ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस प्लेटफॉर्म को कई बॉडी स्टाइल के हिसाब से एडाप्ट किया जा सकता है. अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें एक बड़े साइज के टचस्क्रीन के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ अन्य कई प्रीमियम फीचर्स सहित एक ड्यूअल टच पैनल भी मिलेगा. (Photo Credit: Wuling)
इस अपकमिंग ईवी के कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. ऑटो एक्सपो में पेश होने कि उम्मीद है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. Photo Credit: Wuling)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -