MG Comet EV: 1 लाख रुपये सस्ती हुई एमजी की ये 'क्यूट इलेक्ट्रिक कार', बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी भी हैं इसके दीवाने
एमजी मोटर इंडिया ने अपनी 100वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया है. साथ ही कंपनी ने अपने 2024 मॉडल लाइनअप के लिए एक नई प्राइस लिस्ट जारी की है. जिसके बाद 2-डोर इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी 1 लाख रुपये सस्ती हो गई है. पहले एमजी कॉमेट ईवी कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम से स्टार्ट होती थी लेकिन अब यह 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन की बात करें तो, यह 17.3kWh के बैटरी पैक से लैस है. साथ ही 42bhp की पॉवर और 110Nm का टार्क जनरेट करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. यह बैटरी पैक IP67-रेटेड है, जिसका मतलब है कि धूल और पानी से इसे कोई परेशानी नहीं होगी.
एमजी कॉमेट ईवी के रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज पर 230 किमी तक चलाया जा सकता है. वहीं इसमें 3.3kW ऑनबोर्ड चार्जर मिलता है, जिससे इसे फुल चार्ज करने के लिए 7 घंटे का समय लगता है.
MG कॉमेट बहुत कॉम्पैक्ट है जिसकी लंबाई 2974 मिमी, चौड़ाई 1505 मिमी और ऊंचाई 1640 मिमी है. वहीं इसका व्हीलबेस 2010mm है. यह छोटी ईवी ढेर सारे फीचर्स से लैस है. इसमें ड्युअल 10.25 इंच की स्क्रीन मिलती है. साथ ही वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी दिया गया है.
कॉमेट के फीचर्स की बात करें तो, कीलेस एंट्री, 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, मैनुअल एसी कंट्रोल, तीन यूएसबी पोर्ट्स, फ्रंट पैसेंजर सीट में वन-टच टम्बल और फोल्ड फीचर, 50:50 रियर सीट्स, रोटरी ड्राइव सेलेक्टर, टायर प्रेशर शामिल हैं. साथ ही मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स कैमरा, डुअल फ्रंट एयरबैग और रिवर्स सेंसर मिलता है.
पिछले साल दिसंबर में, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी नेअपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के रूप में एमजी कॉमेट ईवी को खरीदा है. अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए शेट्टी ने नई कॉमेट ईवी के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा है, “माय फर्स्ट ईवी एमजी कॉमेट…लव इट!!”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -