MG Comet EV: एमजी करेगी छोटे पैकेट में बड़ा धमाका, कल लॉन्च होगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Tiago EV से सीधी टक्कर
एमजी कॉमेट ईवी के डायमेंशन की बात करें तो यह दो दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसकी लंबाई 2,974 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी और ऊंचाई 1,631 मिमी होगी. इसका व्हीलबेस 2,010mm है. एमजी कॉमेट ईवी एमजी वूलिंग ईवी का रीबैज वर्जन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकॉमेट ईवी का इंटीरियर डुअल 10.25-इंच स्क्रीन से लैस होगा, जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ईबीडी के साथ एबीएस, एक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ईएससी भी देखने को मिलेगा.
बैटरी पैक और रेंज की बात करें तो इसमें 20 kWh ली-आयन बैटरी होने की उम्मीद है जिसमें सिंगल चार्ज पर 250 किमी तक की रेंज मिलने की उम्मीद है.
कॉमेट की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है.
भारत में लॉन्च होने के बाद कॉमेट ईवी, टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से मुक़ाबला करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -