Most Using Cars by Indian Army: वो गाड़ियां जिन्होंने हर कदम भारतीय सेना का साथ दिया, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहला नाम भारत की आइकोनिक कार हिंदुस्तान एम्बेसडर का है. इस कार ने भारतीय आर्मी फ्लीट में अपनी सेवाएं दी हैं. हालांकि इसका प्रयोग नॉन कॉम्बैट सेवाओं में स्टाफ ड्यूटी के लिए किया गया. इस कार का प्रोडक्शन 2014 में बंद किया जा चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर शानदार ऑफ रोड कार मारुति जिप्सी है, जिसे भारतीय सेना में 1991 में शामिल किया गया था. अपने जबरदस्त फीचर्स के चलते इस कार ने भारतीय सेना में अपनी खास जगह बनायी. इस समय भारतीय सेना में लगभग 31,000 जिप्सी अपनी सेवाएं दे रही हैं. हालांकि इनमें कई पुरानी हो चुकी हैं.
अगली कार टाटा सूमो 4X4 है. इस कार के लिमिटेड एडिशन को खास इंडियन आर्मी के लिए मेडिकल डिपार्टमेंट में सेवाएं देने के लिए बनाया गया था और युद्ध जैसी स्थिति में एम्बुलेंस का रोल निभा सकें. इसकी सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम है.
भारतीय सेना के लिए टाटा मोटर्स सफारी स्टॉर्म जीएस800 एसयूवी जबरदस्त कारगर साबित हुई. इसी के चलते भारतीय सेना ने इस कार के 3,192 यूनिट्स के लिए आर्डर दिया था. सेना के साथ अभी इस कार को कभी कभी स्पॉट किया जाता है.
पांचवी कार महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक है, जिसके लिए हाल ही में सेना ने 1,470 यूनिट्स का आर्डर दिया है. इस एसयूवी के 4X4 फीचर के चलते सेना में इसकी जबरदस्त डिमांड है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -