Rolls Royce Spectre EV: भारत में लॉन्च हुई सबसे महंगी रोल्स-रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार, देखिए तस्वीरें
रोल्स-रॉयस ने भारत में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी कूप को लॉन्च कर दिया है. यह सबसे महंगी ईवी है जिसे आप 7.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीद सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्पेक्टर ब्रिटिश लग्जरी मार्के के इलेक्ट्रीफाइड फ्यूचर को प्रदर्शित करती है और टू-डोर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है. स्पेक्टर ईवी के आकार की बात करें तो यह ज्यादा एयरोडायनमिक है, जो ईवी के बेस्ट रेंज के लिए जरूरी है.
स्प्लिट हेडलाइट ट्रीटमेंट के साथ-साथ स्पेक्टर में रोल्स-रॉयस में लगाई गई अब तक की सबसे चौड़ी ग्रिल है, साथ ही स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी की फ़िगरीन भी एयरो-ट्यून की गई है. यह एक बड़ी कार है और टू-डोर होने के बावजूद 5 मीटर तक फैली हुई है और इसमें 23 इंच के बड़े एयरो ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स लगे हैं.
22 एलईडी और रेक्ड प्रोफ़ाइल के साथ इसका लुक अन्य रोल्स-रॉयस की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी है जो इसके डायनमिक नेचर को इंडीकेट करती है. पीछे की ओर ढलान वाला लुक है और लाइट्स में ज्वैलरी जैसी डिटेलिंग है, कुल मिलाकर इसका डिजाइन काफी आकर्षक है.
किसी भी रोल्स-रॉयस की तरह, इसमें भी इंटीरियर में स्टारलाइट हेडलाइनर है, लेकिन अब इसमें हाई लेवल ले कस्टमाइजेशन के साथ डोर तक पहुंच गई हैं.
स्पेक्टर ज्यादा स्टीफनेस के साथ रोल्स-रॉयस का सबसे एयरोडायनमिक मॉडल होने का भी वादा करती है, जबकि इसमें अभी भी एक स्टैंडर्ड एयर सस्पेंशन है जो ऐक्टिव है और साथ ही फोर व्हील स्टीयरिंग भी है.
ईवी होने के कारण इसकी रेंज मायने रखती है, 102kWh बैटरी पैक से लैस है कंपनी 530 किमी की रेंज देने का दावा करती है.
टेक्नोलॉजी की बात करें तो स्पेक्टर चार पैसेंजर्स के लिए पर्याप्त जगह के साथ-साथ कनेक्टेड कार फीचर्स और कस्टम सेवाओं के साथ आती है. स्पेक्टर इलेक्ट्रिक 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कुल मिलाकर, यह सबसे महंगी शानदार इलेक्ट्रिक कार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -