Most Expensive Electric Cars: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे महंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें, आपको कौन सी है पसंद?
मर्सिडीज बेंज EQS इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपये से लेकर 2.45 करोड़ रुपये के बीच है. यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है- EQS 580 4MATIC और AMG EQS 53 4MATIC+. EQS इंजन को पावर देने के लिए 107.8kWh बैटरी सेल के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलता है. AMG EQS 53 4MATIC+ में 586 किमी तक WLTP रेंज मिलने का दावा किया गया है और यह 658PS और 950Nm आऊटपुट जेनरेट करता है. यह कॉन्फ़िगरेशन डायनेमिक पैक के साथ कुल 761PS और 1020Nm आऊटपुट जेनरेट करता है. जबकि EQS 580 4MATIC 523PS और 855Nm आऊटपुट जेनरेट करता है और इसे एक बार चार्ज करने पर 857 किमी की रेंज मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपोर्शे टायकन कैनवस टूरिस्मो की एक्स शोरूम कीमत 1.50 करोड़ रुपये से 2.31 करोड़ रुपये के बीच है और यह सात वेरिएंट में उपलब्ध है. वेरिएंट के आधार पर इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जिसमें 79.2kWh और 93.4kWh शामिल है. इसमें 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज मिलने का दावा किया गया है. पोर्शे टायकन सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर वेरिएंट में उपलब्ध है.
बीएमडब्ल्यू i7 ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.95 करोड़ रुपये है. इसका 101.7kWh बैटरी पैक इसके डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम को पावर देता है, जिसका आउटपुट 544PS और 745Nm है. इसमें 625 किमी की रेंज WLTP प्रमाणित रेंज मिलती है.
ऑडी ई-ट्रॉन जीटी की एक्स शोरूम कीमत 1.70-1.94 करोड़ रुपये है. स्टैंडर्ड ई-ट्रॉन जीटी 522 हॉर्स पावर जेनरेट करता है, जबकि आरएस वेरिएंट ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ अधिकतम 637 हॉर्स पावर आउटपुट देता है. जो ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है.
बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.16 करोड़ है. iX में एक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, 76.6 kWh की क्षमता वाला एक टेंडेम बैटरी सेल और दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं. WLTP के दावों के अनुसार, इसके xDrive 40 की रेंज 425 किमी तक है. इस ईवी को लगभग 30 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है और यह 150 किलोवाट तक चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -