एक्सप्लोरर
Top 5 Cars: 2022 में सबसे ज्यादा घरों में पहुंची ये पांच कारें, देखें तस्वीरें
पिछले साल भारत का ऑटो बाजार जबरदस्त तरीके से उछाल पर रहा और अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बन गया है. जिसमें पांच कारों की अहम हिस्सेदारी रही. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.
![पिछले साल भारत का ऑटो बाजार जबरदस्त तरीके से उछाल पर रहा और अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बन गया है. जिसमें पांच कारों की अहम हिस्सेदारी रही. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/9b77f28366e3b07f474fca54c14e493d1673259334258551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2022 की टॉप सेलिंग कारें
1/5
![लगभग हर बार की तरह पिछले साल भी लोगों ने मारूति की कारों पर ज्यादा भरोसा जताया. जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारूति वैगन रही. इस कार के दो लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई. इस कार की कीमत 5.44 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/fdffd864042e78089016654eb6635b7a15523.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लगभग हर बार की तरह पिछले साल भी लोगों ने मारूति की कारों पर ज्यादा भरोसा जताया. जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारूति वैगन रही. इस कार के दो लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई. इस कार की कीमत 5.44 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है.
2/5
![पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारूति सुजुकी की बलेनो रही. मारूति की इस प्रीमियम कार के 1.84 लाख यूनिट्स बिके. बलेनो की शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/96d3ab6f74446b95e1afe96f2c0f5c4caf171.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारूति सुजुकी की बलेनो रही. मारूति की इस प्रीमियम कार के 1.84 लाख यूनिट्स बिके. बलेनो की शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपये है.
3/5
![तीसरे नंबर पर भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारूति की स्विफ्ट कार रही. पिछले साल कंपनी ने 1.74 लाख स्विफ्ट कारों को बेचा. कंपनी अपनी इस कार को 5.91 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/ecb6f24b3aaaf333eef2ea53db560229da2c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरे नंबर पर भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारूति की स्विफ्ट कार रही. पिछले साल कंपनी ने 1.74 लाख स्विफ्ट कारों को बेचा. कंपनी अपनी इस कार को 5.91 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल करती है.
4/5
![चौथे नबंर पर, सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टाटा की सुरक्षित कारों में से एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का नाम है. टाटा ने अपनी इस कार के 1.68 लाख कारों की सेल कर डाली. कंपनी इस कार को 7.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/e81d4902a7acf787d3422ffba11de92f0d6ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चौथे नबंर पर, सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टाटा की सुरक्षित कारों में से एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का नाम है. टाटा ने अपनी इस कार के 1.68 लाख कारों की सेल कर डाली. कंपनी इस कार को 7.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल करती है.
5/5
![पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पांचवी कार मारूति ऑल्टो है. जिसे मारूति 1 अप्रैल से नए रियल ड्राइविंग नॉर्म्स के चलते बंद करने वाली है 2022 में इस कार का भी जलवा कायम रहा और कंपनी ने इसके 1.54 लाख यूनिट्स की सेल कर डाली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/fc57c3639fff18ad3c25d24a4dcaaba8ea7dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पांचवी कार मारूति ऑल्टो है. जिसे मारूति 1 अप्रैल से नए रियल ड्राइविंग नॉर्म्स के चलते बंद करने वाली है 2022 में इस कार का भी जलवा कायम रहा और कंपनी ने इसके 1.54 लाख यूनिट्स की सेल कर डाली.
Published at : 09 Jan 2023 04:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)