Cars For World Leaders: इन शानदार गाड़ियों में सवारी करते हैं दुनिया के दिग्गज नेता, तस्वीरें देखकर हैरान रह जायेंगे!

हमारे देश यानि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपडेटेड मर्सडीज-बेंज एस650 गार्ड की सवारी करते हैं. जोकि कई जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के लिए औरुस सेनाट का यूज किया जाता है, जोकि एक आर्मर्ड लग्जरी लिमोजिन कार है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के कहीं भी आने जाने के लिए आर्मर्ड कैडिलक लिमोसिन मौजूद है. जिसका निक नाम बीस्ट है. 18 फ़ीट लंबी ये लग्जरी कार, कई तरह के खतरनाक धमाकों से भी सेफ्टी करने में सक्षम है.
यूनाइटेड किंगडम यानि यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए यूज होने वाली कार एक रेंज रोवर सेंटिनल एसयूवी है. सुरक्षा के लिहाज से ये भी काफी जबरदस्त है.
इस लिस्ट में अगला नाम बेंजमिन नेतान्याहू के लिए प्रयोग होने वाली कार है, जोकि एक ऑडी ए8 एल है. ये भी कई तरह के ख़स फीचर्स से लैस है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -