एक्सप्लोरर
Electric 2 Wheeler: 'नवंबर के सिकंदर' रहे दिसंबर में बिकने वाले ये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, तस्वीरें यहां देख लीजिये
दिसंबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में उतार चढाव जारी रहा, जिसमें ओला जैसी टॉप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी के साथ कुछ ने बढ़त हासिल की. तो कुछ को बिक्री में कमी का भी सामना करना पड़ा.
![दिसंबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में उतार चढाव जारी रहा, जिसमें ओला जैसी टॉप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी के साथ कुछ ने बढ़त हासिल की. तो कुछ को बिक्री में कमी का भी सामना करना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/fd60fe01d7e15472e59f9ff4796e59631705722402349551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेल
1/5
![लिस्ट में पहला नाम घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की लीडर ओला इलेक्ट्रिक का है. जिसने पिछले महीने 30,219 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो नवंबर 2023 के मुकाबले 1.03 फीसद कम रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/62ab4fd8a17e15d9d35db186210e54977904e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिस्ट में पहला नाम घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की लीडर ओला इलेक्ट्रिक का है. जिसने पिछले महीने 30,219 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो नवंबर 2023 के मुकाबले 1.03 फीसद कम रही.
2/5
![दूसरे नंबर पर टीवीएस आईक्यूब का नाम रहा, जिसने दिसंबर 2023 में 12,216 यूनिट्स को बेचा, जो की कंपनी द्वारा इससे पिछले महीने की गयी बिक्री में 35.96 फीसद की कमी रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/865042f4a7409c1fbe811820135b560d5bdf8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरे नंबर पर टीवीएस आईक्यूब का नाम रहा, जिसने दिसंबर 2023 में 12,216 यूनिट्स को बेचा, जो की कंपनी द्वारा इससे पिछले महीने की गयी बिक्री में 35.96 फीसद की कमी रही.
3/5
![तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक रहा. कंपनी ने दिसंबर 2023 में इसके 10,323 यूनिट्स को बेचा, जो कंपनी द्वारा नवंबर 2023 में बिक्री किये गए. ईवी की तुलना में लगभग 13 फीसद कम रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/6f83dc814ad913cc2cedbfd1be1cbbe7ae201.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक रहा. कंपनी ने दिसंबर 2023 में इसके 10,323 यूनिट्स को बेचा, जो कंपनी द्वारा नवंबर 2023 में बिक्री किये गए. ईवी की तुलना में लगभग 13 फीसद कम रही.
4/5
![पिछले महीने ईवी की बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर एथर एनर्जी रही, इसने 6,481 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की. इसे भी नवंबर के मुकाबले गिरावट का सामना करना पड़ा और लगभग 30 फीसद की कमी दर्ज की गयी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/4f5d203891fcfe582f681960178e165f71634.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले महीने ईवी की बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर एथर एनर्जी रही, इसने 6,481 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की. इसे भी नवंबर के मुकाबले गिरावट का सामना करना पड़ा और लगभग 30 फीसद की कमी दर्ज की गयी.
5/5
![पांचवा नाम ग्रीव्स इलेक्ट्रिक (एम्पेयर) का है. कंपनी ने इसके 2,974 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की, जोकि मासिक बिक्री के लिहाज से लगभग 33 फीसद कम रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/16f5759f4f22b20a008da99bbf2c54fc72056.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पांचवा नाम ग्रीव्स इलेक्ट्रिक (एम्पेयर) का है. कंपनी ने इसके 2,974 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की, जोकि मासिक बिक्री के लिहाज से लगभग 33 फीसद कम रही.
Published at : 20 Jan 2024 09:21 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)