Tesla Owner in India: भारत में टेस्ला के आने से पहले ही ये चार लोग कर रहे हैं इस कार की सवारी, देखें तस्वीरें
दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के भारत में आने का रास्ता लगभग साफ है, जिसके चलते कुछ समय बाद इस कार को खरीदा सकेगा. लेकिन ऐसा नहीं है कि देश में अभी टेस्ला की कारें नहीं हैं. किसके पास हैं ये हम आगे बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनाम मुकेश अंबानी के पास दो टेस्ला कार हैं, जिसमें एक मॉडल एस 100डी है. जो सिंगल चार्ज पर 495 किमी तक की सैर करने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 249 किमी/घंटा है. इसके अलावा ये कार 4.3 सेकंड्स में ही 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है.
दूसरी कार टेस्ला मॉडल एक्स 100डी है. जिसे एक बार चार्ज कर 475 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है. ये कार केवल 2.5 सेकंड्स में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. इसका कलर वाइट है.
इसकी दो कारें बॉलीवुड में हैं. जिसमें एक एक्टर रितेश देशमुख के पास है. जोकि टेस्ला मॉडल एक्स है. जिसे उनकी वाइफ जेनेलिया डिसूजा ने गिफ्ट किया था.
और तीसरी टेस्ला कार की मालकिन अभिनेत्री पूजा बत्रा हैं. जोकि टेस्ला का बेस मॉडल टेस्ला मॉडल 3 है. इस कार को 100 lmph की स्पीड पकड़ने में बस 5 सेकंड्स का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 200 kmph की है. सिंगल चार्ज पर ये कार 386 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -