New Aston Martin Vantage: गाड़ी में बैठेंगे दो लोग और कीमत है चार करोड़, भारत आई नई एस्टन मार्टिन वैंटेज, देखें तस्वीरें
नई एस्टन मार्टिन वैंटेज में एक बड़ी ग्रिल लगाई गई है और bee हेडलैम्प्स लगी हैं. इसके साथ ही इस कार के स्टाइल को और भी ज्यादा एरोडायनेमिक बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएस्टन मार्टिन की इस कार में 21-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं. कार को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस गाड़ी के दरवाजों पर लगे शीशों पर फ्रेम नहीं लगाया गया है.
नई वैंटेज में नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इस गाड़ी में DB12 से लाया गया है. इसके साथ ही कार में नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी इस्तेमाल किया गया है.
ऑटोमेकर्स ने कार में डैशबोर्ड को ड्राइवर को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इस गाड़ी में फिजिकल कंट्रोल के फीचर्स को भी शामिल किया गया है. नया एस्टन मार्टिन एप भी कंपनी लेकर आई है.
नई वैंटेज में 4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इस लग्जरी कार में दिए गए इंजन से 662 bhp की पावर मिलती है और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
एस्टन मार्टिन की ये सुपरकार 3.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. इस लग्जरी कार में 11-स्पीकर 390w ऑडियो सिस्टम लगाया गया है.
इस गाड़ी में एक इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग सिस्टम लगा है. इस गाड़ी में नए लॉन्च कंट्रोल सिस्टम को भी लगाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -