New Cars in March 2024: पिछले महीने भारतीय बाजार में इन कारों ने दी दस्तक, देखिये पूरी लिस्ट
हुंडई ने पिछले महीने अपनी क्रेटा एन लाइन को पेश किया है. इसमें अपडेटेड फेसिया, इंटीरियर और एक्सटीरियर में रेड हाइलाइट्स और एन लाइन स्पेसिफिक अलॉय व्हील और स्टीयरिंग व्हील है. यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160 PS/253 Nm) के साथ आती है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.45 लाख रुपये के बीच है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBYD सील इलेक्ट्रिक सेडान दो बैटरी पैक ऑप्शंस; 61.44 kWh और 82.56 kWh और तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव-वेरिएंट दोनों शामिल हैं. यह 650 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है, जबकि टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट में 4 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने का दावा किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये के बीच है.
टाटा नेक्सन के साथ, डार्क ट्रीटमेंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, जो मिड-स्पेक क्रिएटिव वेरिएंट से शुरू होता है. हालांकि, नेक्सन ईवी डार्क एडिशन टॉप-स्पेक एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ही उपलब्ध है. नेक्सन डार्क एडिशन की कीमत 11.45 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये और नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की कीमत 19.49 लाख रुपये है.
लेक्सस एलएम टोयोटा वेलफायर पर बेस्ड एक लग्जरी एमपीवी है, मार्च 2024 में इसे भारत में लॉन्च किया गया. इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है: एलएम 350एच (7-सीटर) और एलएम 350एच (4-सीटर). इसकी एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये के बीच है.
आईडी.4 इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो बैटरी पैक ऑप्शंस मिलते हैं; 52 kWh और 77 kWh के साथ पेश किया गया है. इसमें 500 किमी से ज्यादा की WLTP ड्राइविंग रेंज मिलती है. भारत में इसे 2024 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
फॉक्सवैगन वर्टस को एक नया जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट भी मिलेगा जिसे 2024 में बाद में पेश किया जाएगा. इसे एक इवेंट में केवल एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर के लिए समान ब्लैक और रेड हाइलाइट्स थे.
सिट्रोएन ने अभी तक बेसाल्ट के इंटीरियर और पावरट्रेन के विवरण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसमें C3 एयरक्रॉस की तरह ही 110 PS 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकता है. बेसाल्ट विजन को भारत में 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है.
ग्लोबल-स्पेक Q6 ई-ट्रॉन में 94.9 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 625 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) ड्राइवट्रेन को स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया जा रहा है. Q6 ई-ट्रॉन को भारत में 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -