Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New KTM 990 Duke: राइडिंग के शौकीनों के ‘दिल की धड़कन’ है ये बाइक, यकीन न हो तो तस्वीरें देखकर लीजिये
नई केटीएम 990 ड्यूक में 947cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 123ps की पावर और 103Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई केटीएम 990 ड्यूक का फ्यूल टैंक 14.5 लीटर का है और इसका कर्व वजन 990 किलोग्राम है. इसे इलेक्ट्रिक ऑरेंज और ब्लैक ड्यूक दो कलर में खरीदा जा सकता है.
क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ, इस स्पोर्टी बाइक में रेन, स्ट्रीट और स्पोर्ट तीन राइड मोड दिए गए हैं. साथ ही ब्रिजस्टोन एस22 टायर दिए गए हैं.
नई केटीएम 990 ड्यूक की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन ये ग्लोबल मार्केट में जल्द ही उपलब्ध हो सकती है.
घरेलू बाजार में पहले से मौजूद कावासाकी निंजा जेडआर1000, सुज़की GSX एस1000, होंडा सीबी1000आर और यामाहा एफजेड1 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स के साथ होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -