New Tata Safari Facelift Dark Edition की झलक नहीं देखी, तो यहां देख लीजिये
नई सफारी फेसलिफ्ट की तरह, डार्क एडिशन में भी कई बदलाव देखने को मिलते हैं. जिसमें पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइटिंग और नया फ्रंट डिज़ाइन शामिल है. डार्क वेरिएंट निश्चित रूप से डार्क इंसर्ट और डार्क बैजिंग के साथ पूरी तरह से ब्लैक आउट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई सफ़ारी फेसलिफ्ट डार्क एडिशन में बड़े अलॉय व्हील, जोकि 19 इंच के हैं. इसके साथ साथ इसका एयरो इंसर्ट भी पूरी तरह से काले कलर का है. वहीं कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग के साथ रियर स्टाइल भी बिल्कुल अलग और नया है.
इसके केबिन में नई 12.3 इंच टचस्क्रीन और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. डार्क वेरिएंट निश्चित रूप से नए, गहरे ट्रिम के साथ अंदर भी पूरी तरह काला है. फीचर्स की लिस्ट में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, नए स्टॉप और गो के साथ, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, साथ ही 11 फीचर्स से लैस एडीएएस सुइट और 13 मोड के साथ 10 स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है.
बाकी फीचर्स के तौर पर, इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मूड लाइटिंग, वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ और एक नया डिजिटल फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. नई सफ़ारी डार्क 6 सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ मौजूद है. इसके अलावा पहली और दूसरी रो वाली सीटें वेन्टीलेटेड फीचर से लैस हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सफारी डार्क में भी 7 एयरबैग दिए गए हैं.
सफ़ारी डार्क में को नए गियर शिफ्टर से लैस किया गया है, साथ ही इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक के साथ 2.0 L डीजल यूनिट उपलब्ध है. सफ़ारी डार्क एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड+ ट्रिम इसके वेरिएंट हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -