Nissan Magnite: बजट में फिट और फीचर्स में हिट, रिमोट वाले फीचर के साथ निसान ने पेश की ये चमचमाती कार
निसान मैग्नाइट को मिले अपडेट के बाद भी इसे मोस्ट अफोर्डेबल एसयूवी कहा जा सकता है. लेकिन निसान की कार की ये कीमत केवल शुरुआती 10 हजार बुकिंग्स के लिए ही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिसान की टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली मैग्नाइट की कीमत 9.19 लाख रुपये से शुरू है. वहीं CVT इसकी मोस्ट अफोर्डेबल कार कही जा सकती है. इस वेरिएंट की कीमत 9.7 लाख रुपये से शुरू है. इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 11.5 लाख रुपये है.
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फ्रंट में कई बदलाव किए गए हैं. इस कार में ग्लॉस ब्लैक रंग की बड़ी ग्रिल लगाई गई है. इस ग्रिल की लंबाई इतनी है कि हेडलैम्प तक जाती है. इस गाड़ी में DRLs को पहले की तरह ही रखा गया है. लेकिन हेडलैम्प को बदला गया है.
मैग्नाइट फेसलिफ्ट में 16-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसके स्टांस को शार्प लुक मिलता है. लेकिन साइड से इसमें कोई बदलाव नजर नहीं आता है.
निसान ने अपनी कार में पीछे की तरफ नई एलईडी सिग्नेचर लाइट लगाई है, जो कि सनराइज कूपर कलर के साथ इस गाड़ी को एक फ्रेश लुक देती है. ये कार रिमोट की मदद से 60 मीटर की दूरी से ही स्टार्ट हो सकती है.
इस कार के इंटीरियर को पिछली मैग्नाइट की तुलना में बदला गया है, जो कि पूरी तरह से ब्लैक नहीं है. इस पूरी कार को डुअल टोन कलर के साथ ही लाया गया है.
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें, तो इसमें टचस्क्रीन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. साथ ही 360-डिग्री कैमरा और क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी गाड़ी में दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -