Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यहां कर लीजिये Nissan Magnite Kuro Edition का दीदार, ये रहीं तस्वीरें
मैग्नाइट कुरो एडिशन में ब्लैक आउट डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं, जिसमें इसके फ्रंट में ब्लैक आउट ग्रिल जोकि चारों ओर से काले रंग में है. जबकि स्लाइड प्लेट और रूफरेल्स को भी काला कलर दिया गया है. इसके अलावा बाकी जगहों पर ब्लैक हेडलैम्प्स इंसर्ट के साथ, डोर हैंडल भी काले कलर में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाइड प्रोफाइल लो आकर्षक बनाने के लिए, ब्लैक अलॉय व्हील साथ में कंट्रास्ट के लिए रेड ब्रेक कैलिपर मौजूद हैं. कार पर कुरो एडिशन की बैजिंग भी अच्छी लग रही है. वहीं इसके इंटीरियर में रूफ लाइनर, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट सभी जगह ब्लैक ट्रिम के साथ ब्लैक थीम देखने को मिलती है.
टॉप-एंड मैग्नाइट पर बेस्ड होने के कारण कुरो ब्लैक एडिशन में 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, 8 इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मौजूद हैं, साथ ही ये वेरिएंट आईआरवीएम से लैस है.
इस खास वेरिएंट में पावर ट्रेन के तौर पर सभी ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 1.0L पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल के साथ मैनुअल/एएमटी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन भी उपलब्ध होगा.
निसान ने अपनी मैग्नाइट 1.0 पेट्रोल के साथ एक AMT ऑप्शन भी दिया है, क्योंकि पहले ऑटोमेटिक मैग्नाइट पसंद करने वालों के लिए केवल CVT ऑटोमेटिक ही एंट्री वेरिएंट था. मैग्नाइट का ऑटोमेटिक वेरिएंट और कीमत का खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -