एक्सप्लोरर
Nissan X-Trail Features: निसान की नई 7-सीटर SUV में मिलेंगे शानदार फीचर्स, 23 जुलाई से शुरू हो रही बुकिंग!
Nissan X-Trail Launch Date: निसान इंडिया भारत में नई जेनरेशन एक्स-ट्रेल लेकर आई है. ये एक फुल-साइज थ्री-रो एसयूवी है, जो कि टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली है.

निसान मैग्नाइट के बाद एक्स-ट्रेल (X-Trail) नए प्रोडक्ट के तौर पर आ रही है. निसान एक्स-ट्रेल एक प्रीमियम फैमिली एसयूवी है. ये कार पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार हुई है. इस वजह से लिमिटेड नंबर में ही इस कार के मॉडल भारत आने वाले हैं.
1/7

भारत आ रही नई निसान एक्स-ट्रेल की लंबाई 4,680 mm और चौड़ाई 1840mm है. इस कार में 2705mm का व्हील बेस दिया गया है. एक्स-ट्रेल का ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का है. इस कार की टर्निंग रेडियस 5.5 मीटर की है.
2/7

निसान की इस नई एसयूवी में स्टैंडर्ड गियर बॉक्स के तौर पर CVT ऑटोमेटिक दिया गया है. इस बाइक में ड्राइव मोड भी दिया गया है. भारतीय बाजार में आने वाले मॉडल्स में केवल टू-व्हील ड्राइव (2WD) का फीचर मौजूद है.
3/7

निसान एक्स-ट्रेल के फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है. एक 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी लगा है. इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरेमिक सनरूफ और एक 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है.
4/7

निसान एक्स-ट्रेल में स्लाइडिंग सेकंड रो सीट दी गई हैं. इसके साथ ही 7 एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स का भी फीचर शामिल है. कार में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक्स भी लगे हैं.
5/7

निसान की इस कार के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए इस कार में 20-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस कार के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प लगी है. इसके साथ ही V शेप ग्रिल के साथ क्रोम की आउटलाइन की गई है.
6/7

निसान एक्स-ट्रेल तीन कलर ऑप्शन के साथ आने वाली है. इसमें शैम्पेन सिल्वर, डायमंड ब्लैक और सॉलिड व्हाइट शामिल है. ये कार हुंडई टक्सन, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक को कड़ी टक्कर दे सकती है.
7/7

निसान एक्स-ट्रेल का फोर्थ जेनरेशन मॉडल अगस्त 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. निसान 23 जुलाई से इस कार की बुकिंग लेने की तैयारी कर रही है. इस नई एसयूवी की कीमत अगस्त महीने के शुरुआती दिनों में सामने आ सकती है.
Published at : 20 Jul 2024 08:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
ओटीटी
इंडिया
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion