Nissan X-Trail Features: निसान की नई 7-सीटर SUV में मिलेंगे शानदार फीचर्स, 23 जुलाई से शुरू हो रही बुकिंग!
भारत आ रही नई निसान एक्स-ट्रेल की लंबाई 4,680 mm और चौड़ाई 1840mm है. इस कार में 2705mm का व्हील बेस दिया गया है. एक्स-ट्रेल का ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का है. इस कार की टर्निंग रेडियस 5.5 मीटर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिसान की इस नई एसयूवी में स्टैंडर्ड गियर बॉक्स के तौर पर CVT ऑटोमेटिक दिया गया है. इस बाइक में ड्राइव मोड भी दिया गया है. भारतीय बाजार में आने वाले मॉडल्स में केवल टू-व्हील ड्राइव (2WD) का फीचर मौजूद है.
निसान एक्स-ट्रेल के फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है. एक 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी लगा है. इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरेमिक सनरूफ और एक 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है.
निसान एक्स-ट्रेल में स्लाइडिंग सेकंड रो सीट दी गई हैं. इसके साथ ही 7 एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स का भी फीचर शामिल है. कार में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक्स भी लगे हैं.
निसान की इस कार के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए इस कार में 20-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस कार के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प लगी है. इसके साथ ही V शेप ग्रिल के साथ क्रोम की आउटलाइन की गई है.
निसान एक्स-ट्रेल तीन कलर ऑप्शन के साथ आने वाली है. इसमें शैम्पेन सिल्वर, डायमंड ब्लैक और सॉलिड व्हाइट शामिल है. ये कार हुंडई टक्सन, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक को कड़ी टक्कर दे सकती है.
निसान एक्स-ट्रेल का फोर्थ जेनरेशन मॉडल अगस्त 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. निसान 23 जुलाई से इस कार की बुकिंग लेने की तैयारी कर रही है. इस नई एसयूवी की कीमत अगस्त महीने के शुरुआती दिनों में सामने आ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -