नॉर्मल पेट्रोल और प्रीमियम पेट्रोल में क्या होता है अंतर? नहीं पता तो आज जान लें
आपने देखा होगा कि HP के पेट्रोल पंप पर सामान्य पेट्रोल के साथ ही आपको पावर पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है. वहीं, BPCL के पेट्रोल पंप पर स्पीड और स्पीड 97 पेट्रोल का विकल्प मिलता है जबकि इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इनमें क्या अंतर होता है. चलिए आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकीमत: सामान्य पेट्रोल के मुकाबले HP के पावर, BPCL के स्पीड व स्पीड 97 और इंडियन ऑयल के एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत में कई रुपये तक का अंतर होता है.
पावर, स्पीड, स्पीड 97 और एक्सट्राप्रीमियम पेट्रोल करीब एक ही दाम के आसपास मिलते हैं जबकि सामान्य पेट्रोल इनकी कीमत के मुकाबले सस्ता होता है.
इंजन की परफॉर्मेंस: सामान्य पेट्रोल के मुकाबले पावर और एक्स्ट्रा प्रीमियम श्रेणी के पेट्रोल इंजन की परफॉर्मेंस बढ़ाते हैं.
माना जाता है कि प्रीमियम श्रेणी के पेट्रोल, वाहन में डलवाने से वाहन का माइलेज भी बेहतर होता है.
फर्क: सामान्य फ्यूल और प्रीमियम फ्यूल के बीच सबसे बड़ा अंतर ऑक्टेन नंबर्स का होता है. सामान्य फ्यूल में ऑक्टेन संख्या 87 होती है जबकि प्रीमियम फ्यूल की ऑक्टेन संख्या 91 या इससे भी ज्यादा होती है.
सामान्य फ्यूल में 87 ऑक्टेन, HP Power में 87 ऑक्टेन और कुछ एक्ट्रा कैमिकल, BPCL Speed में 91 ऑक्टेन, BPCL Speed 97 में 97 ऑक्टेन और IOC XtraPremium में 91 ऑक्टेन होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -