Sales Report: पिछले महीने सबसे ज्यादा ग्राहक, इन कंपनियों की गाड़ियों को ले गए घर
पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में टॉप पर रही. मारुति ने पिछले महीने 1,34,158 यूनिट्स की बिक्री की. जो पिछले साल इसी समय हुई 1,32,395 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 1.33 फीसद ज्यादा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाटा मोटर्स द्वारा घरेलू बाजार में बिक्री की गयी गाड़ियों की बात करें तो, टाटा ने डोमेस्टिक मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों सहित 46,068 यूनिट्स की बिक्री की. जो नवंबर 2022 में बेचे गए 46,037 यूनिट्स के मुकाबले ज्यादा रही.
हुंडई घरेलू बाजार में कई पॉपुलर गाड़ियों की बिक्री करती है. अगर इसके द्वारा पिछले महीने बिक्री की गयी गाड़ियों की बिक्री की बात करें तो, 49,451 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि इसी समय पिछली साल हुंडई मोटर इंडिया ने 48,002 यूनिट्स की बिक्री की थी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों की बिक्री में अच्छा उछाल देखने को मिला है. कंपनी की ओवरऑल सेल की बात करें तो, महिंद्रा ने पिछले महीने 70,576 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 58,303 यूनिट्स का था.
इस लिस्ट में दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स भी शामिल है, जिसने पिछले साल के मुकाबले नवंबर 2023 में अच्छी बिक्री दर्ज की है. घरेलू बाजार में टीवीएस ने पिछले महीने 2,87,017 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी समय ये आंकड़ा 1,91,730 यूनिट्स का था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -