Sales Report: कार से लेकर ट्रैक्टर तक ... जानें कैसा रहा पिछले महीने ऑटो बाजार का हाल!
घरेलू बाजार में पिछले महीने हुई दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें, तो 22,47,366 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली. जबकि पिछले साल नवंबर में ये आंकड़ा 18,56,108 यूनिट्स का था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवंबर 2023 में हुई थ्री व्हीलर की बिक्री की बात करें तो, 23.31 फीसद की बढ़त के साथ 99,890 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गयी. वहीं नवंबर 2022 में ये संख्या 81,007 यूनिट्स की थी.
पैसेंजर व्हीकल के लिए भी पिछले महीना फायदेमंद रहा है. जिसमें 3,60,431 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो पिछले साल 3,07,550 यूनिट्स थी. यानि इसमें 17.19 फीसद की बढ़ोतरी हुई.
कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की बात करें तो, पिछले महीने इसमें मामूली सी गिरावट देखने को मिली नवंबर 2023 में 84,586 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली. जो नवंबर 2022 के मुकाबले 86,150 यूनिट्स की बिक्री के साथ 1.82 फीसद कम रही.
वहीं ट्रैक्टर की बिक्री की बात करें तो, पिछले महीने इसमें 21.28 फीसद की गिरावट के साथ 61,969 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि पिछली साल इसी समय ये आंकड़ा 78,720 यूनिट्स का था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -