Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
July 2023 PV Sales Report: पिछले महीने किसी की हुई धमाकेदार सेल तो किसी का बिगड़ गया खेल, देखें डिटेल
घरेलू बाजार में गाड़ियों की बिक्री के मामले में हमेशा की तरह मारुति सुजुकी का जलवा रहा. कंपनी ने पिछले महीने 1,54,685 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि जुलाई 2022 में कंपनी ने 1,45,55 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं जुलाई 2023 में एक्सपोर्ट की जाने वाली गाड़ियों की संख्या 22,199 रही, जो पिछली साल इसी समय 20,311 यूनिट्स की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाटा मोटर्स ने पिछले महीने ओवरॉल 80,633 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी समय 81,790 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसमें घरेलू बाजार में 78,844 यूनिट्स बिके, जबकि पिछली साल 78,978 यूनिट्स बिके थे. इसमें पैसेंजर व्हीकल (जुलाई 2023 में) 47,628 थे, जबकि जुलाई 2022 में 47,505 की बिक्री हुई थी.
महिंद्रा की बात करें, तो कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा ने जुलाई 2023 में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है जोकि 36,205 यूनिट्स की है. जो पिछले साल इसी समय बिके 27,854 यूनिट्स की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो, कंपनी ने पिछले महीने 2,540 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया. जबकि जुलाई 2022 में 2,798 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था.
हुंडई ने घरेलू बाजार में जुलाई 2023 में घरेलू बाजार में 50,701 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी समय 50,500 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानि की कंपनी को महज 0.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. एक्सपोर्ट की बात करें तो, कंपनी ने पिछले महीने 16,000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 13,351 यूनिट्स का था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -