Porsche ने जारी किया Taycan EV का नया वेरिएंट, 2.1 सेकंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार
पोर्शे टायकन टर्बो जीटी (Porche Taycan Turbo GT) मार्केट में लॉन्च हो चुकी है. ये गाड़ी एक पावरफुल और तेज रफ्तार वाली गाड़ी के तौर पर सामने आई है. जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ने शानदार पावर वाली कार बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपोर्शे टायकन टर्बो जीटी अपने शानदार लुक के साथ ही दमदार स्पीड भी देती है. इस कार की रफ्तार की बात करें, तो ये गाड़ी 2.1 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.
इस इलेक्ट्रिक कार का अटैक मोड भी काफी पावरफुल है, जिससे ये कार अपने चारों पहियों से 1077bhp का आउटपुट दे सकती है. साथ ही ये गाड़ी सबसे ज्यादा 1344Nm का टॉर्क देगी. इस कार की टॉप स्पीड 305kmph है.
पोर्शे इस टायकन के नए मॉडल में वेट कम करने का भी दावा करती है. इससे कार निर्माता कंपनी ने गाड़ी की परफॉर्मेंस को बढ़ाया है. इस इलेक्ट्रिक कार में कार्बन फाइबर के कंपोनेंट्स और पैनल का प्रयोग किया गया है.
पोर्शे ये दावा करती है कि इस कार को ट्रैक और पब्लिक रोड दोनों पर चलाया जा सकता है. पोर्शे टायकन की एक्स-शोरूम प्राइस 1.5 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.1 करोड़ रुपये तक जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -