Powerful SUV Under 20 Lakh: 20 लाख रुपये तक के बजट में एक दमदार एसयूवी ढूंढ रहे हैं तो, इस लिस्ट पर नजर दौड़ा लीजिये
इस लिस्ट में पहला नाम देश में तगड़ी डिमांड वाली कार महिंद्रा स्कॉर्पियो का है. इस दमदार एमपीवी को आप 20 लाख रुपये के अंदर अपने घर ला सकते हैं. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 13.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरा नाम महिंद्रा की एक और शानदार कार महिंद्रा एक्सयूवी700 का है. इस दमदार गाड़ी को आप 14.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर ला सकते हैं.
तीसरी दमदार एसयूवी एमजी की एमजी हैक्टर है, जिसकी बिक्री कंपनी 18.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर करती है.
अगली दमदार एसयूवी टाटा मोटर्स की टाटा हैरियर है. ये कार कंपनी की पॉपुलर कारों में से एक है. इस कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
दमदार एसयूवी की लिस्ट में पांचवी कार टाटा मोटर्स की टाटा सफारी है, जिसे आप 15.65 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर ला सकते हैं.
अगली दमदार कार हुंडई की अल्कजार है. लेटेस्ट फीचर से लैस ये कार 16.77 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीदी जा सकती है.
सातवे नंबर पर स्कोडा कुशॉक का नाम है. ये कार सेफ्टी के मुकाबले में बाकी गाड़ियों को पीछे छोड़कर पहले पायदान पर खड़ी है. इसे 14.99 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
आठवीं कार फॉक्सवैगन की टाइगन है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 16.26 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है.
इस लिस्ट की आखिरी और सबकी चाहती एसयूवी महिंद्रा थार मौजूद है. ये 4X4 और 4X2 दो वेरिएंट में आती है. इसके रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -